
रतलाम ( ivnews ) चार माह पूर्व विवाह के बंधन मे बंधे युवक युवती ने अपने hi घर मे फांसी लगाकर आत्माहत्या कर ली. पुलिस ने मोके पर पहुंच कर दोनों के शवों को पीएम के लिए पहुंचाया और जाँच शुरू कर दी.
घटना नामली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचेड की बुधवार सुबह की हैं.24 वर्षीय जितेन्द्र पिता अम्बाराम एवं उसकी पत्नी 21 वर्षीय दुर्गा का शव सुबह-सुबह अपने रूम में फांसी के फंदे पर झूलता मिला।

घटना की जानकारी जब सुबह पिता जितेन्द्र और दुर्गा को उठाने गएतब लगी. घटना की सूचना नामली पुलिस को दी गई.
घटना की सूचना मिलने पर रतलाम ग्रामीण एसडीओपी किशोर पाटनवाला सहित नामली पुलिस अमला मौके पर पहुंचा. पुलिस ने मोके पर पहुंचकर दोनों शवों को पीएम के लिए पहुंचाया.
पुलिस ने पडोसियों से लेकर परिजनों तक जानकारी लेकर जांच में जुटी हुई है। लेकिन फिलहाल आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ हैं.जानकारी मिली हैं की 4 महीने पहले ही जितेन्द्र और दुर्गा की शादी हई थी।