रतलाम ( ivnews ) होटल के बाड़े मे बैठकर जुआ खेल रहे रतलाम और जावरा के व्यापारियो को जावरा पुलिस ने पकड़ा. इनके पास से एक लाख 60 हजार नगद जब्त किए गए. पकड़े गए सभी आरोपी मण्डी के नामी व्यापारी हैं. सभी के खिलाफ जुआ एक्ट मे कारवाई की गई.

रतलाम एसपी अमित कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मे जानकारी देते हुए बताया की जावरा ओद्योगिक क्षेत्र पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि विजय जैन निवासी जावरा का अपने कुछ साथियो के साथ होटल तिर्थ पैलेस के पास खुले बाडे मे जिसके चारो ओर छोटी दिवारे बनी है उनके आङ मे बैठकर ताश पत्ती से रुपये पैसो की हार जीत के लिये जुआ खेल रहे है उपरोक्त सुचना पर गठित टीम द्वारा होटल तिर्थ पैलेस के खुले बाडे से दबिश देकर आरोपी सुभाष पिता शैताननल जैन उम्र 60 साल निवासी चांदनी चौक रतलाम, निलेष पिता गोपाल सोनी उम्र 42 साल निवासी भरावा की कुँई, थाना माणक चौक, रतलाम, सगीर अहमद पिता गुलाम मोहम्मद उम्र 60 साल निवासी हाट की चौकी, रतलाम, रामकुमार पिता कैलाशचन्द्र पोरवाल उम्र 45 साल निवासी कोठी बाजार जावरा, अश्विन पिता जगदीश ब्राह्मण उम्र 50 साल निवासी सुतारी पुरा जावरा, रितेश पिता राजकुमार मादरेचा उम्र 48 साल निवासी काटजु नगर, रतलाम, विजय पिता बादर जैन उम्र 52 साल निवासी गोवर्धननाथ मंदिर चौराहा, जावरा के कब्जे से नगदी 1,60,000 रुपये जुआ राशि व 52 ताश पत्ते जप्त कर 272/25 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया है।

सरहानीय भूमिका

जुआरियों को पकड़ने में जावरा ओद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी वी डी जोशी, उनि प्रतापसिह भदौरीया, सउनि जसराज चन्देल, प्र.आर. संजय आंजना, हर्षवर्धनसिह, योगेश सैनी, विष्णु चंन्द्रावत, मनोहर गायरी, महेन्द्रसिह,विनोद माली, योगेन्द्र चेतन राठौर शादाब बैग,कोशल्या धनगर, थाना औद्यौगिक क्षेत्र जावरा शामिल हैं।

जुआ खेलते ये जुआरी पकड़ाए

सुभाष पिता शैतानमल जैन उम्र 60 साल निवासी चांदनी चौक रतलाम

निलेष पिता गोपाल सोनी उम्र 42 साल निवासी भरावा की कुँई, थाना माणक चौक, रतलाम

सगीर अहमद पिता गुलाम मोहम्मद उम्र 60 साल निवासी हाट की चौकी, रतलाम

रामकुमार पिता कैलाशचन्द्र पोरवाल उम्र 45 साल निवासी कोठी बाजार जावरा

अश्विन पिता जगदीश ब्राह्मण उम्र 50 साल निवासी सुतारी पुरा जावरा

रितेश पिता राजकुमार मादरेचा उम्र 48 साल निवासी काटजु नगर, रतलाम

विजय पिता बादर जैन उम्र 52 साल निवासी गोवर्धननाथ मंदिर चौराहा, जावरा

By V meena

You missed

error: Content is protected !!