रतलाम ( ivnews ) जावरा से अवैध एम डी लेकर रतलाम की और आ कार से आ रहे दो व्यक्तियो को पुलिस ने पकड़ा. इनके पास से 200 ग्राम अवैध एमड़ी जब्त की गई. आरोपी उक्त एमड़ी रतलाम के एक व्यक्ति को देने आ रहे थे. पुलिस अब इस व्यक्ति की तलाश मे जुट गई हैं.

घटनाक्रम :-

रतलाम जिले मे अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध प्रभारी कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया है. इसी तारत्मय मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो , थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक जितेन्द्र सिंह जादौन के मागर्दशन मे सउनि सगीर खान थाना जावरा शहर द्वारा अपनी टीम के साथ मुखबीर सुचना पर एनडीपीएस एक्ट के समस्त प्रावधानो का पालन करते व प्रभावी कार्यवाही करते हुवे 06 मई 2025 को पटेल होटल के सामने महु नीमच फोरलेन रोड जावरा से आरोपी कमलेश जैन पिता पुनमचन्द्र जैन जाति जैन उम्र – 51 साल निवासी शास्त्री नगर रतलाम व साबीर खान पिता मेहमुद खान जाति पठान उम्र 27 साल निवासी डाट की पुल रतलाम को अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स 200 ग्राम किमती 20 लाख व एक सफेद रंग की स्वीफ्ट कार क्र MP- 43 ZA/7047 के साथ गिरफ्तार किया । उक्त मामले में थाना जावरा पर धारा- 8/22,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपीयो से पुछताछ मे उक्त अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स सुनील सूर्या निवासी शास्त्री नगर रतलाम को देना बताया । सुनील सुर्या के संबंध मे जानकारी मिली की आरोपी के विरुध्द कई गंभीर प्रवृत्ती के अपराध पंजीबध्द है जिसके संबंध मे जानकारी एकत्रित की जा रही है । आरोपीयो को न्यायालय पेश कर आरोपीयो का पीआर प्राप्त कर आरोपीयो से अवैध मादक पदार्थ के सम्बंध मे पुछताछ जारी है ।

गिरफ्तार आरोपी-
01. कमलेश जैन पिता पुनमचन्द्र जैन जाति जैन उम्र – 51 साल निवासी शास्त्री नगर रतलाम
02. साबीर खान पिता मेहमुद खान जाति पठान उम्र 27 साल निवासी डाट की पुल रतलाम

फरार आरोपी-
01. सुनील सूर्या निवासी शास्त्री नगर रतलाम

जप्त मश्रुका-

01 एक प्लास्टिक थैली मे भरा 200 ग्राम मादक पदार्थ MD ड्रग्स किमती 20,00,000/- रुपये
02 एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार क्र MP- 43 ZA/7047 जिसका चेंचीस नम्बर MBH CZCB 3SNHA79550 व इंजिन नम्बर K1ZNP1287078 किमती 700000 रुपये करीब कुल किमती मश्रुका 27,00,000/- (सत्ताईस लाख रुपये )

सराहनीय भुमिका-

निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन, सउनि. सगीर खान , प्रआर मनमोहन शर्मा (सायबर सेल रतलाम), जाकिर खान , अजय कुमार दुबे ,मृदंग सातपुते, राधेश्याम चोहान,यशवन्त जाट, रवि कुमार, आर. रामप्रसाद मीणा, चन्द्रपालसिह, सुरेन्द्र सिह, आर. राजेश पंवार ,अभय चोहान , जीवन विश्वकर्मा, सुगडसिह, शैलेन्द्रसिह नारायणसिह ,सोनपाल राय , देवेन्द्र शर्मा, मोहित नोगिया, रणजीत सिह , विष्णुसिह एवं तुषार की सराहनीय भुमिका रही है।

By V meena

error: Content is protected !!