
रतलाम ( ivnews ) समाजसेवा, नेतृत्व और समर्पण की मिसाल बनीं लायन प्रेमलता दवे को लायंस क्लब इंटरनेशनल, डिस्ट्रिक्ट 3233-G1 के लिए वर्ष 2025-26 में रीजन चेयरपर्सन के रूप में मनोनीत किया गया है। यह पद उन्हें क्लब अध्यक्ष, झोन चेयरपर्सन एवं डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन के रूप में उनके उल्लेखनीय कार्यों और लायनवाद के प्रति अटूट निष्ठा को देखते हुए प्रदान किया गया है।
उनके कार्यक्षेत्र में अब रतलाम, पेटलावद, थांदला, बदनावर, नागदा, धार और घाटा बिल्लोद जैसे क्षेत्रों के लगभग एक दर्जन क्लब शामिल रहेंगे, जिन्हें वे सेवा गतिविधियों, संगठनात्मक अनुशासन और प्रशासनिक कार्यों में मार्गदर्शन देंगी।
लायन प्रेमलता दवे लायंस क्लब रतलाम समर्पण की सक्रिय, प्रभावशाली और प्रेरणादायी सदस्य रही हैं। उनका सहज व्यवहार, संवेदनशील सोच और समाज के प्रति समर्पण उन्हें विशिष्ट बनाता है।
उनकी इस नियुक्ति पर योगेंद्र रूनवाल, प्रमोद व्यास, सुलोचना शर्मा, विक्रम सिंह सिसोदिया, नीरज सुरोलिया, सुनील के जैन, वीणा छाजेड़, यास्मीन शैरानी, संतोष चाणोदिया, कांतिलाल छाजेड़, गोपाल जोशी, दिनेश शर्मा, सीमा भारद्वाज, प्रीति सोलंकी, एहतेशाम अंसारी, कांता छंगाणी, कल्पना पुरोहित, पुष्पा वासन, अर्चना अग्रवाल, सरोज ओझा, आलोक गांधी, रवि बोथरा, श्वेता विनचुरकर, अजय भावसार, सुनीता पाठक सहित अनेक लायन साथियों एवं सामाजिकजनों ने हर्ष व्यक्त किया है और उन्हें उज्ज्वल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी हैं.यह नियुक्ति रतलाम शहर के लिए गौरव का विषय है और महिला नेतृत्व के लिए एक प्रेरणादायी संकेत भी।