
रतलाम / जावरा ( ivnews ) जावरा मे बंद पड़ी बर्फ फैक्ट्री के भीतर से हुए गैस रिसाव से हड़कंप मच गया. पुलिस और प्रसाशन के दल ने मोके पर पहुंच कर एक घंटे की मशक्क्त के बाद गैस रिसाव को बंद को बंद किया. गैस रिसाव से फैक्ट्री के आसपास के रहवासी प्रभावित हुए लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई. रिसाव को देखते हुए प्रसाशन ने जावरा मे हॉस्पिटल मे अलर्ट कर दिया था.

घटना मंगलवार की रात करीब साढ़े दस बजे के आसपास की है.आंटिया चौराहे के करीब औद्योगिक क्षेत्र है। यहां आधी रात को बर्फ बनाने की पोरवाल बर्फ फैक्ट्री में अमोनियम गैस लीकेज हो गई।
करीब ही नगर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश आर्मे का निवास है। ऐसे में उनके परिवार और पुलिस लाईन के रहवासियो पर इसका असर हुआ। नगर पुलिस अधीक्षक आर्मे को इसके बारे में पता चला तो सबसे पहले नगर पालिका की दमकल को सूचना दी। इसके बाद सिविल अस्पताल से एंबुलेंस मंगवाई।इसके बाद दमकल को सूचना दी। दमकल ने आते ही पूरे क्षेत्र में पानी का छिड़काव किया, जिससे गैस नीचे बैठ जाए।
जानकारी के मुताबिक गैस रिसाव का अहसास सबसे पहले पुलिस कालोनी के रहवासियो को हुआ. इसके बाद आसपास के लोगो ने भी किसी गैस के रिसाव को बात कही. तब पुलिस और प्रसाशन के दल ने खोजा तो पाया की आंटीया चौराहे के पास बंद पड़ी पोरवाल बर्फ फैक्ट्री से गैस का रिसाव हो रहा है. जावरा मे गैस रिसाव की सूचना पर रतलाम से एसपी अमित कुमार और एड एसपी राकेश खाखा भी जावरा पहुचे. मोके पर जावरा एस डी एम त्रिलोचन गौड़, सीएसपी दुर्गेश आर्मो सहित पुलिस और प्रसाशनिक भी अमला पंहुच गया था.
प्रसाशन ने अपने अमले को लगाकर फैक्ट्री मे रखे सिलेंडर को चेक करवाया तो पाया की एक सिलेंडर मे से गैस का रिसाव हो रहा था. जिसे बंद करवाया. फैक्ट्री मे रखे गैस सिलेंडर अमोनिया गैस के थे. जो बर्फ बनाने के काम आते थे. लेकिन फैक्ट्री के बंद होने के बाद भी इन सिलेण्डरो को हटाया नहीं गया था.
एक घंटे की मशक्क्त के बाद गैस रिसाव बंद होने पर प्रसाशन ने राहत की सास ली. इस दौरान जावरा हॉस्पिटल, नगर पालिका सहित कई विभागों को. अलर्ट मोड़ पर रखा गया था.