
रतलाम ( ivnews ) पुलिस जवान की हत्या कर लाश को कार मे लेकर ठिकाने लगाने आये तीन युवको को ग्रामीणों ने पकड कर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौपा.. तीनो युवकों से अब पुलिस पूछताछ कर हत्या की वजह का पता लगा रही है. जानकारी मिली है की हत्या की वजह प्रेम प्रसंग हो सकता है. पुलिस ने लाश को पीएम के बाद परिजनों को सोप दी.
मामला रतलाम जिले के रिंगनोद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोरिया के ग्राम राणायरा गुर्जर गांव का है. सोमवार सुबह गांव में बने रूपानिया डैम में तीन युवक कार से लाश लेकर ठिकाने लगाने आए। तभी गांव के चौकीदार ने देख लिया। चौकीदार के देखने पर तीनो आरोपी वहां से कार लेकर भागे। कुछ दूर स्थित रणायरा गुर्जर गांव में होकर निकल रहे थे। तभी कार की स्टेयरिंग फेल हो गई। कार में सवार तीनो युवक कार छोड़कर भागने लगे। ग्रामीणों ने तीनो को भागते देखा। कार के पास गए तो उसमें एक लाश थी। शोर-शराबा मचने पर ग्रामीण भाग रहे तीनो युवकों के पीछे दौड़े।
मोरिया गांव में जाकर तीनो को पकड़ा। पकडे गए युवकों की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर मोके पर पहुंची रिंगनोद पुलिस ने तीनो युवकों को अपनी हिरासत मे लिया. पुलिस जब युवको को जीप मे बिठाकर थाने लाने लगी तो ग्रामीणों ने जीप के सामने खडे होकर युवको को उन्हें सोपने की मांग की. लेकिन पुलिस ने ग्रामीणों को सख्त कारवाई किए जाने की बात कह कर समझाया तब ग्रामीण माने. पुलिस ने कार मे मिली लाश को पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सालय पहुंचाया.
पुलिस ने जिस कार मे लाश मिली उस कार के नंबर के आधर पर लाश की शिनाख्त की. लाश की शिनाख्त 32 बटालियन के हेड कास्टेबल गुलाबसिंह के रूप मे हुई. बटालियन से गुलाबसिंह के परिजनों को सूचना दी गई. सूचना पर गुलाबसिंह के परिजन जावरा पहुचे. और पीएम के बाद शव लेकर रवाना हुए.प्रारम्भिक पूछताछ मे पकडे गए युवकों के नाम अजय मोंगिया,कमल मोंगिया और लखन मोंगिया है. तीनो उज्जैन जिले के तराना तहसील के खाखरी सुल्तान गांव के निवासी है. पुलिस इन तीनो से पूछताछ मे जुटी हुई है.
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया की लाश उज्जैन की 32 वी बटालियन मे पदस्थ प्रधान आरक्षक गुलाबसिंह पंवार की है मामला गंभीर होने से जांच के बाद ही सारा खुलासा होगा..मृतक उज्जैन जिले की तराना तहसील का रहने वाला था. परिजनों का कहना है की जिन युवकों को पकड़ा गया है वह पडोसी गांव के रहने वाले लगते है.