
रतलाम ( ivnews) कालिका माता मंदिर की करोडो रूपये की जमीन पर अतिक्रमण कर गेहूं की फसल बोने वालो को जिला प्रसाशन ने कारवाई कर हटा दिया.. अतिक्रमण मुक्त कराकार प्रसाशन ने जमीन का कब्ज़ा कालिका माता मंदिर के पुजारी को सौपा है.
कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशानुसार ग्राम सुराखेडी स्थित शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 8 रकबा 0.240 हेक्टेयर व भूमि सर्वे क्रमांक 7 रकबा 1.550 हेक्टेयर भूमि जो कि वर्तमान राजस्व रिकार्ड में मंदिर श्री कालिका माता के, रतलाम प्रबंधक कलेक्टर, जिला रतलाम म.प्र. शासन के नाम राजस्व रिकार्ड में दर्ज है।
उक्त भूमि पर अतिक्रमणकर्ता सईदा बी बेवा अब्दुल हमीद, नि. शैरानीपुरा रतलाम, अशरफ पिता अब्दुल हामिद, नि. शैरानीपुरा रतलाम, सत्तार पिता वकील खां नि, मिल्लतनगर रतलाम, रईसा पति अकरम खां नि. शैरानीपुरा रतलाम के द्वारा गेहूं कि फसल बोकर अतिक्रमण किया गया था। उक्त संबंध में नियम अनुसार कार्यवाही कि जाकर 3 मार्च 2025 को ग्राम सुराखेडी स्थित शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 8 रकबा 0.240 हेक्टेयर व भूमि सर्वे क्रमांक 7 रकबा 1.550 हेक्टेयर को अतिक्रमणकर्ताओं से अतिक्रमण मुक्त कराकर श्री कालिका मंदिर के पुजारी श्री हेमंत पिता चण्डीप्रसाद व प्रकाश पिता अमरलालजी के सुपूर्द की गई। उक्त शासकीय भूमि की अनुमानित कीमत नौ करोड़ रूपए है।
उक्त कार्यवाही में राजस्व विभाग की ओर से आशीष उपाध्याय नायब तहसीलदार (पूर्वी भाग), रतलाम शहर, राजस्व निरीक्षक श्री मेहरबानसिंह मालवीय, पटवारी गिरीश शर्मा मुकेश मरमट, अंकित परिहार, विजय मकवाना व पुलिस विभाग की और से सालाखेडी चौकी प्रभारी मुकेश यादव उपस्थित रहे।