रतलाम ( ivnews ) चार दिन पहले डाट की पुल क्षेत्र मे हुई हत्या के शेष फरार तीन आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए तीनो आरोपियों के पूर्व मे भी आपराधिक रिकार्ड है.इस हत्या मे शामिल चार आरोपी पूर्व मे पकड़े जा चुके है जिसमे से तीन आरोपी नाबालिग है.

घटना का संक्षिप्त विवरणः-

27 मार्च 2025 को डाट की पुल रतलाम मे अज्ञात आरोपीयो द्वारा चाकु से हमला कर रईश पिता मुजीद ख़ान निवासी शिव नगर रतलाम की हत्या कर फरार हो गए । मृतक रईश के पिता मुजीद खान की सूचना पर धारा 103(1) बी.एन.एस. का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस कार्यवाही का विवरण –

घटना की गभींरता के दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया के नेतृत्व में थाना अद्योगिक क्षेत्र रतलाम, थाना स्टेशन रोड रतलाम, थाना डीडी नगर, थाना माणकचौक रतलाम, सायबर सेल, सीसीटीवी, डीएसबी, की अलग अलग टीम बनाकर लगातार प्रयास कर घटना के तुरंत बाद ही तीन नाबालिक सहित 4 आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया। घटना के बाद से ही अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही थी। 30.मार्च 2025 को आरोपीगण देवांक उर्फ देवांश उर्फ गोलू पिता राधेश्याम परिहार उम्र 18 वर्ष और भीमसिह उर्फ नाना पिता मांगूसिह सोलंकी उम्र 30 वर्ष तथा 31 मार्च 2025 को आरोपी तुषार पिता सुनील राठौड उम्र 20 साल को न्यायालय रतलाम मे पेश किया गया। आरोपीगण न्यायालय रतलाम के आदेश से सर्कल जैल रतलाम मे निरूद्द है ।

पूर्व मे गिरफ्तार आरोपी–

*1.* अल्पेश पिता शाबीर मेव उम्र 18 वर्ष निवासी राजीव नगर डीजल शेड
*2* तीन विधिविरुद बालक

*गिरफ्तार आरोपी –*
1. आरोपी देवांक उर्फ देवांश उर्फ गोलू पिता राधेश्याम परिहार उम्र 18 वर्ष निवासी प्रताप नगर रतलाम
2. भीमसिह उर्फ नाना पिता मांगूसिह सोलंकी उम्र 30 वर्ष निवासी शिवनगर रतलाम
3. तुषार पिता सुनील राठौड उम्र 20 साल निवासी प्रताप नगर रतलाम

*आपराधीक रिकार्ड –*
*1.* आरोपी देवांक उर्फ गोलू परिहार के विरूद्ध थाना स्टेशन रोड रतलाम पर 07 अपराध (मारपीट, हत्या का प्रयास के) पंजीबद्ध है ।
*2.* आरोपी तुषार राठौर के विरूद्ध थाना स्टेशन रोड रतलाम पर कुल  06 (मारपीट, हत्या का प्रयास, अश्लील गाली गलोच) और थाना औद्योगिक क्षैत्र रतलाम पर 01 अपराध (हत्या का प्रयास) कुल 07 अपराध पंजीबद्द है ।
*3.* नाना उर्फ भीम सिंह पिता मांगु सिंह ठाकुर 30वर्ष नि-शिव नगर रतलाम के विरुद्ध कूल 17 प्रकरण (आर्म्स एक्ट आबकारी एक्ट, मारपीट, जुआं एक्ट) पंजीबद्ध है।

*सराहनीय भूमिका –*  औद्योगिक क्षैत्र  थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम, उनि. ध्यान सिंह सोलंकी,  एच.बी दीक्षित, प्र.आर. धीरज गावडे, रितेश पाटीदार, आर.कपिल,  पवन मेहता, चालक महेन्द्र सिंह, राणा प्रताप सिंह, बलवीर सिंह,  ओम पारगी की सराहनीय भूमिका रही ।

*विशेष भूमिका-* सउनि. दशरथ माली, सउनि. प्रदीप शर्मा, आरक्षक नरेंद्र पावरा,  रवि चंदेल,अभिषेक पाठक की विशेष भूमिका रही।


By V meena

error: Content is protected !!