रतलाम ( IVNEWS) मालवा अंचल के प्रसिद्ध संत खाचरोद स्तिथि माँ बंगलामुखी शक्तिपीठ आश्रम के पिठाधीश्वर स्वामी गुरुदेव कृष्णानंद जी अब अपना सब कुछ त्याग कर दो दिन बाद 23 मार्च को हिमालय की और प्रस्थान कर जाएंगे. यह निर्णय गुरुदेव ने. मध्य प्रदेश मे प्रदेश सरकार की संतो के प्रति उपेक्षा और गौसेवा के प्रति अनदेखी करने से दुखी होकर लिया है. पिठाधीश्वर स्वामी गुरुदेव स्वामी कृष्णानंद का कहना है प्रदेश के मुखिया के गृह जिले की गौशाला की समस्या का ही समाधान नहीं हो रहा है तो बाकी जगहों की गौशाला के हाल क्या होंगे.

गुरुदेव कृष्णानंद जी का कहना है की मध्य प्रदेश में संतों का रहना अब उचित नहीं है. गौशाला की समस्या का समाधान नहीं होता है.
गुरुदेव कृष्णानंद जी ने कहा. की प्रदेश के मुखिया स्वयं अपने जिले की लेकोडिया गौशाला का समाधान नहीं कर सकते हो। उस राज्य में संत समाज के रहने का कोई महत्व नहीं-नहीं रह जाता है।
पिठाधीश्वर स्वामी कृष्णानंद जी महाराज ने अपने सभी संत महात्मा ओ के सानिध्य में शक्ति पीठ की भूमि पर श्मशानघाट और आदि भूमि पर कब्रिस्तान बनाने हेतु उनको रजिस्ट्री करा कर समर्पित करने का निर्णय लिया है। श्री महाराज जी ने कहा कि गौ माता के सम्मान के लिए यहां से जाना ही। उचित होगा जीस क्षेत्र में गौ माता की रक्षा नहीं-नहीं हो सकती है। उस नगर या तहसील में संत का रहना उचित नहीं श्री महाराज जी 23 मार्च 2025 को हिमालय के लिए प्रस्थान करेंगे।
इसके पहले भूमि और भवन का दान पत्र तैयार करवा कर शमशान और कब्रिस्तान के लिए देने का कार्य महाराज जी के आदेश पर किया जा रहा है । श्री बगलामुखी शक्ति पीठ ट्रस्ट को भंग करने का भी आदेश पारित कर दिया गया एवं समस्त ट्रस्ट मंडल के पदाधिकारी को भी सूचित करने के लिए पूज्य महाराजजी ने कहा।
श्री कृष्णानंद जी महाराज ने कहा कि मां बगलामुखी शक्तिपीठ को एक आधुनिकतम श्मशान भूमि के रूप में जाना जाएगा। जहां लोग अपने परिजनों का संस्कार कर कर सर्व सुविधा युक्त संस्कार कर सकेंगे। यह गांव चौकी के लिए एक बड़ी सौगात होगी।
कब्रिस्तान वालों से भी चर्चा कर शक्तिपीठ के पीछे वाला हिस्से को कब्रिस्तान मे उपयोग लिया जायेगा । बीच वाले हिस्से में गौशाला रहेगी। जिसमें 10 से 11 गौ माता रहेगी। भगवती का मंदिर यथा स्थान पर ही रहेगा। शीघ्र शमशान भूमि पर सर्व सुविधा युक्त सेट का निर्माण करने का भी महाराज श्री ने कहा।

By V meena

error: Content is protected !!