
रतलाम. ( ivnews ) सांस्कृतिक परंपरा को सामाजिक रूप से निभाते हुए क्षत्राणी क्लब अमलेटा द्वारा पचरंगी फागणियो-फागोत्सव का आयोजन 9 मार्च रविवार को होटल श्री पैलेस रतलाम पर किया जा रहा है।। आयोजन की जानकारी देते हुए श्रीमती पुष्पेंद्र कुंवर,श्रीमती अलका राठौर, श्रीमती इरा राठौर ने बताया कि क्षत्राणी क्लब अमलेटा राजवंश परिवार की सामाजिक संस्था का गठन किया गया है।संस्था विभिन्न पारम्परिक आयोजन करेगी।सर्वप्रथम फाग उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।पचरंगी फागणियो कार्यक्रम में क्षत्राणियों द्वारा विभिन्न खेल,नृत्य प्रतियोगिता के अलावा परंपरा अनुसार फूलो की होली खेली जाएगी। कार्यक्रम में राजवंश राठौर परिवार के सदस्यगण क्षत्राणी उपस्थित रहेगी।
