
रतलाम ( ivnews ) धोलावाड़ की नहरो मे पानी नहीं आने से बासिंद्रा क्षेत्र के किसानों की फसले सूखने से परेशान किसानों के साथ आज सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडीयार आमरण अनशन पर बैठ गए. उनका यह आमरण अनशन नहरो से पानी किसानो के खेत तक नहीं पहुंचने ताकि जारी रखने की उन्होंने घोषणा की है.

सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडीयार ने बताया की रावटी क्षेत्र के बासिंद्रा और उसके आसपास के करीब 15 गांवो के किसानों के खेतो मे इस समय गेहूं की फसल ख़डी हुई है. लेकिन इस फसल को पानी से सिंचित करने के लिए ढोलवाड़ की नहरो मे विगत डेड माह से पानी नहीं आ रहा है. इससे किसानो की फसले चौपट हो रही है. फसल चौपट होने की शिकायत पत्रों के माध्यम से 13 फरवरी को जिला कलेक्टर सहित शासन स्तर को अवगत करवा दिया गया था. लेकिन प्रसाशन द्वारा कोई कदम नहीं उठाये जाने पर कल 22 फरवरी को आज सेजल संसाधन विभाग के उपखण्ड बसिंद्रा में किसानों के धरना आंदोलन और विधायक कमलेश्वर डोडीयार के आमरण अनशन पर बैठने को सूचना दे दी गई थी. इसी सूचना के बाद भी प्रसाशन द्वारा कोई कदम नहीं उठाये जाने पर आज से किसान धरने पर बैठ गए. किसानो के साथ सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडीयार ने दोपहर दो बजे से आमरण अनशन पर बैठ गए है. विधायक कमलेश्वर डोडीयार ने बताया की
नहरे बंद रहने से फसलें नष्ट हो चुकी है सारी नहरे चालू होने तक मै किसानों के साथ आमरण अनशन पर बैठा हूँ इस अपेक्षा के साथ कि शासन और प्रशासन के कर्मचारी अफसर तत्काल कार्रवाई कर खेतोँ तक पानी पहुँचाए. विधायक के साथ करीब सो से ज्यादा किसान धरने पर बैठे है.
