रतलाम ( ivnews ) सी एम राइज विनोबा स्कूल को एक ओर उपलब्धि हासिल हुई.राज्य स्तरीय अंग्रेजी ओलंपियाड और सम्मान समारोह हेतु सी एम राइज विनोबा रतलाम के तीन विद्यार्थियों का चयन हुआ है।
राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा जारी सूची में सी एम राइज विनोबा की हिरल पंवार,खुशी और हिमानी शर्मा विभिन्न स्तरों से सफल होकर चयनित हुई है।
रतलाम जिले से कुल सात विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तरीय ओलंपियाड हेतु हुआ है जिनमें से तीन सी एम राइज विनोबा के है।
उक्त जानकारी देते हुए उप प्राचार्य गजेंद्र सिंह राठौर ने इस उपलब्धि को अकादमिक प्रयासों के तहत संस्था में शिक्षकों द्वारा ओलंपियाड और अन्य प्रतिस्पर्धाओं की नियमित तैयारियों का प्रतिफल बताया।
प्रभारी प्रधान अध्यापक अनिल मिश्रा के अनुसार विद्यार्थी 20 मार्च को अपने पालकों,मार्गदर्शी शिक्षक के साथ भोपाल में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय ओलंपियाड और सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे।
इस राज्य स्तरीय उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी अनिता सागर,संस्था प्राचार्य संध्या वोरा,सीमा चौहान,शोभा ओझा,कविता वर्मा,हर्षिता सोलंकी,अनिता शर्मा आदि ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है।

By V meena

error: Content is protected !!