रतलाम ( ivnews )पुलिस और आबकारी विभाग का काम कर रहे मध्यप्रदेश के एक मात्र भारत आदिवासी पार्टी ( बाप ) के रतलाम जिले के सैलाना से विधायक कमलेश्वर डोडीयार के साथ आज मारपीट हो गई. विधायक के साथ मारपीट करने वाला अवैध शराब से भरी जीप का चालक है. जिसे विधायक द्वारा जीप रोकने पर मारपीट की. विधायक ने पुलिस बुलाकर शराब से भरी जीप और चालक को पुलिस के हवाले किया. विधायक ने अपने साथ हुई मारपीट की घटना की लिखित रिपोर्ट शिवगढ पुलिस थाने मे की.

पुलिस को दिए गए आवेदन मे विधायक कमलेश्वर डोडीयार ने बताया की मे विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 221 सैलाना से विधायक हूँ. मेरे विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गाँवो मे अवैध शराब का परिवहन एवं अवैध डायरी पर शराब लगातार सप्लाई किया जा रहा है। जिसकी सुचना लगातार पुलिस को दे रहा हूँ एवं निगरानी रखकर पुलिस एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों को सहयोग कर रहा हूँ.

आज 18 फरवरी को दोपहर से क्षेत्र मे निगरानी के रूप मे थाना क्षेत्र के मनासा रोड पर परनाला मे खडा था. शाम करीब 8 बजे अशोक लिलेण्ड चार पहिया वाहन वाहन क्रमांक mp-13-gp-2215 को मेरे सुरक्षाकर्मी दिनेश डिंडोर, लक्ष्मण चरपोटा पिता मानसिंह निवासी कोटड़ा एवं कमल गामड निवासी सोनगढ़ ने परनामा में रोका. वाहन रोककर चालक से वाहन के अंदर रखे सामान के बारे में पुछने पर वाहन चालक ने मेरे साथ जाति सूचक शब्दों के साथ अश्लील गाली देते हुए मारपीट की. वाहन चालक ने मेरे कंधे, छाती और गर्दन पर मुक्को घोंसो से मारा और मेरी जान लेने के ईरादे के साथ गला दबा दिया। मैने विरोध करते हुये मेरे सुरक्षा गार्ड दशरथ डिंडोर, लक्ष्मण चरपोटा व कमल गामड़ के सहयोग से हमला करने वाले वाहन चालक को जैसे ही दुर किया. वैसे ही उसने लापरवाहीपुर्वक गाडी वापस पलटा कर शिवगढ बाजना रोड़ पर ले जाते हुये बाजना रोड़ पर तरफ मोड़ दी. इसके पश्चात फोन पर शिवगढ़ थाना प्रभारी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को घटना की सूचना दी. पुलिस को सूचना देते हुये छावनी झोडिया गाँव में अवैध शराब को मनासा क्षेत्र से सप्लाई करने जा रही गाडी को रोक कर पुनः पुलिस को सूचना की।
वाहन चालक के साथ पुलिस के आने तक मौके पर उपस्थित रहा। मेरे साथ मारपीट करने वाले वाहन चालक को चेहरे से पहचानता हूँ उसे भी पुलिस ने पकड़ा है. शिकायत मे विधायक कमलेश्वर डोडीयार ने बताया की मारपीट के करण उनकी गर्दन और छाती में चोट आई है और कपड़े भी फट गये. विधायक के आवेदन पर शिवगढ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया, डीएसपी अजय सारवन, शेरसिंह भूरिया सहित दीनदयाल नगर थाना प्रभारी रविंद्र दंडोतिया, बिलपांक थाना प्रभारी अयूब, खान, ओद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी वी डी जोशी पुलिस बल के साथ शिवगढ पहुंच गए थे. शिवगढ थाने पर क्षेत्र के शराब ठेकेदार से जुड़े कर्मचारी भी पहुचे. बताया जाता है की वाहन मे भरी शराब का परमिट था लेकिन जिस जगह का परमिट था उस जगह को छोड़कर शराब से भरा यह वाहन गलत मार्ग पर जा रहा था.

By V meena

error: Content is protected !!