
रतलाम ( ivnews ). स्व. कुशाभाऊ ठाकरे जी की स्मृति में पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी की प्रेरणा से रतलाम चेम्पियन लीग ( RCL ) का भव्य शुभारम्भ आज 19 फ़रवरी को शाम 6 बजे स्थानीय नेहरू स्टेडियम मे होगा.
रतलाम नगर की खेल प्रतिभाओं के सृजन के उद्वेश्य से आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ बंगलामुखी शक्तिपीठ कर कृष्णानंद जी महाराज, स्पर्धा के प्रेरणा स्त्रोत पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी, महापौर प्रह्लाद पटेल, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार , बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय के आतिथ्य में होगा । प्रतियोगिता 18 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता मे दिन रात्रि के 46 मैच स्थानीय नेहरु स्टेडियम रतलाम में खेले जाएंगे.
प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए प्रतियोगिता संयोजक यतेंद्र भारद्वाज एवम सचिव जयेश राठौर ने बताया कि स्पर्धा की तैयारियों एवं रात्रि के लिए की गई व्यवस्था को पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी,आयोजन समिति के संरक्षक महेंद्र कोठारी , प्रदीप उपाध्याय, विकास कोठारी अशोक चौटाला, अशोक पोरवाल,दिनेश पोरवाल गौरव जाट देव शंकर पांडे,जंडल सिंह , प्रिंस बना, दीपक मइड़ा, द्वारा मूर्त रूप दिया ।
प्रतियोगिता मे विजेता टीम को एक लाख पचास हजार रुपए और उप विजेता को पिछतर हजार रुपए नगद पुरस्कार के साथ चमकदार ट्रॉफी प्रदान की जायेगी. इसके साथ अन्य नगद पुरस्कार दिए जाएंगे । प्रतियोगिता मे इस वर्ष रतलाम, जावरा ,सैलाना रतलाम ग्रामीण के खिलाड़ी भी खेलेंगे । 7–7 टीमों के दो ग्रुप के मध्य लीग मैच खेले जाएंगे ।
