रतलाम ( ivnews ) मुंबई दिल्ली 8 लेन पर वाहन चालक की आँखों मे मिर्च पाउडर डाल कर लूट का प्रयास करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की. फरार दो आरोपियों की तलाश जारी है.

घटना का संक्षिप्त विवरण –

मुंबई दिल्ली 8 लेन रोड पर 30 जनवरी 2025 की रात्रि करीब एक बजे वालारुण्डी पुलिया के पास ग्राम वालारुण्डी में आरोपीगणो द्वारा वाहन को रोककर वाहन चालक की आँखो मे मिर्च पावडर डालकर व तलवार दिखाकर लुट का प्रयास किया गया । फरियादी अमित कुमार पिता किशन स्वरुप शर्मा जाति ब्राह्मण उम्र 33 साल निवासी ग्राम कलंजरी जिला मेरठ उ.प्र. हा.मु. 8 लेन तलावडा की रिपोर्ट पर से थाना शिवगढ पर 38/25 धारा 309(5) बी.एन.एस का अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

पुलिस कार्यवाही का विवरण–

घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन व अति.पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी रतलाम ग्रामीण किशोर पाटनवाला के नेतृत्व में प्रकरण में अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु पृथक पृथक टीम गठित की गई, तथा सभी आरोपीगण कि पहचान कर सभी को अलग अलग स्थान से दबीश देकर पकडा गया। पुछताछ दौरान घटना में प्रयुक्त मिर्ची पाउडर, तलवार को जप्त किया गया। 2 फरार आरोपियों कि तलाश जारी है। आरोपी राजकुमार का थाना बाजना में भी 109 बीएनएस का आरोपी है । रतलाम पुलिस द्वारा 8 लेन के आसपास लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। किसी भी प्रकार की अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त असामाजिक तत्वों पर कड़ी कारवाई की जायेगी ।

जप्त मश्रुका आरोपीगणो से घटना में प्रयुक्त मिर्च पावडर की प्लास्टिक पन्नी, एक तलवार ,एक मोबाईल जप्त किया गया ।

गिरफ्तार आरोपी –
01. राजकुमार पिता
अजय मुनिया जाति भील उम्र 18 साल निवासी ग्राम धावडादेह थाना बाजना
02. मेघराज उर्फ मेघा पिता शांतु गामड उम्र 20 साल निवासी ग्राम धावडादेह थाना बाजना
03. कार्तिक पिता सुभाष मईडा उम्र 18 साल निवासी ग्राम शिवगढ थाना शिवगढ
04. गोपाल पिता फुलसिंह भगौरा उम्र 19 साल निवासी ग्राम उदयपुरिया थाना शिवगढ
05. विजय पिता शंकरलाल मईडा उम्र 18 साल निवासी ग्राम धावडादेह थाना बाजना
06. एक नाबालिग आरोपी

सराहनीय भूमिका–

उपरोक्त लुट की घटना में आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी शिवगढ निरी.अर्जुन सेमलिया, उनि.आर.सी.खडिया, कार्य.सउनि शंकरसिंह शक्तावत, सउनि नंदकिशोर राठौर, प्रआर. गबरू खडिया, रघुवीरसिंह, जितेन्द्रपालसिंह, विजयपालसिंह सिसोदिया मनीष खराडी, नितेश, राकेश पण्ड्या की सराहनीय भूमिका रही ।

You missed

error: Content is protected !!