रतलाम ( IVNEWS ) स्वयं के पीने और अपने साथी को देने के लिए राजस्थान से अवैध मादक पदार्थ लेकर आये युवक और उसके साथी को नामली पुलिस ने गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की. पुलिस ने 1लाख रूपये से अधिक किमत की MD (ड्रग) व ब्राऊन शुगर (स्मैक) जब्त की.

घटना का संक्षिप्त विवरण –

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा अवैध मादक पदार्थ के क्रय विक्रय एवं परिवहन करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने के लगातार निर्देश दिये जा रहे हैं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं अनुविभागीय अधिकारी अभिलाष कुमार भलावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नामली विक्रमसिंह चौहान व थाना नामली की विशेष टीम द्वारा 20 नवम्बर 2024 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी प्रेम गिरी पिता अमर गिरी जाति गौस्वामी उम्र 43 साल निवासी ग्राम नयापुरा थाना नामली के कब्जे से MD ड्रग्स वजन 08.66 ग्राम एवं ब्राउन शुगर स्मैक पाउडर वजन 05.79 ग्राम कुल मादक पदार्थ 14.45 ग्राम अनुमानित किमती करीबन 1,03,000/-रूपये एवं मोटर साइकिल स्कुटी MP43MD6056 व मोबाईल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपी के विरूद्ध धारा 8/21, 22 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया हैं। आरोपी से पुछताछ करते आरोपी द्वारा उक्त मादक पदार्थ स्वयं के पीने के लिये एवं आधा मादक पदार्थ भोला उर्फ राहुल पिता कैलाश सूर्यवंशी निवासी नामली को देने के लिये फरदीन उर्फ अय्यूब निवासी चुपना राजस्थान से लेकर आना बताया। मामले में आरोपी भोला उर्फ राहुल पिता कैलाश सूर्यवंशी जाति चर्मकार उम्र 26 साल निवासी वार्ड क्रमांक 06 गढ के पीछे नामली जिला रतलाम को गिरफ्तार भी किया गया हैं। आरोपी फरदीन उर्फ अय्यूब निवासी चुपना राजस्थान की तलाश की जा रही हैं।

गिरफ्तार आरोपी-
1. प्रेम गिरी पिता अमर गिरी जाति गौस्वामी उम्र 43 साल नि. ग्राम नयापुरा थाना नामली
2. भोला उर्फ राहुल पिता कैलाश सूर्यवंशी जाति चर्मकार उम्र 26 साल निवासी वार्ड क्रमांक 06 गढ के पीछे नामली जिला रतलाम (म.प्र.)

फरार आरोपी-

  1. फरदीन उर्फ अय्यूब निवासी चुपना राजस्थान

जप्त मश्रुका-
1. मादक पदार्थ MD ड्रग्स वजन 08.66 ग्राम व ब्राउन शुगर स्मैक पाउडर 05.79 ग्राम कुल मादक पदार्थ का वजन 14.45 ग्राम कुल किमती 1,03,000/- रूपये
2. स्कुटी होण्डा स्कूटी MP43MD6056 किमती 25,000 रूपय
3. एक मोबाईल किमती करीबन 5,000 रुपये
कुल जप्तशुदा मश्रुका कुल किमती 1,33000 रुपये

सराहनीय भूमिका

थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान , उनि सचिन डावर, उनि के.के. पटेल, प्रआर. 919 गोपाल खराडी, शैलेष ठकराल, प्दीपक बोरासी, प्महेन्द्रसिंह, आर मनोज मुजाल्दे, गोपाल मदारिया, शांतिलाल, कुलदीप व्यास,मनोहर नागदा एवं सायबर सेल से प्र.आर. मनमोहन शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

error: Content is protected !!