रतलाम ( IVNEWS ) ऑटो में बैठी बुजुर्ग महिला की सोने की चैन चुराने वाली राजस्थान निवासी दो महिला सहित तीन आरोपियों को माणकचौक पुलिस ने गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है. पकडे गए आरोपी सास ससुर और बहु है..पुलिस ने 15 ग्राम वजनी सोने की चैन सहित घटना में प्रयुक्त टोयोटा कार जप्त की है.आरोपियों द्वारा पोरबंदर ( गुजरात) मे भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था.रतलाम ( IVNEWS ) ऑटो में बैठी बुजुर्ग महिला की सोने की चैन चुराने वाली दो महिला सहित तीन आरोपियों को माणकचौक पुलिस ने गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है.पुलिस ने 15 ग्राम वजनी सोने की चैन सहित घटना में प्रयुक्त टोयोटा कार जप्त की है.आरोपियों द्वारा पोरबंदर ( गुजरात) मे भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था.

घटना का संक्षिप्त विवरण–

रतलाम के कासारा बाजार मांगलिक भवन के सामने 15 नवम्बर 2024 को आटो रिक्शा मे बैठी एक बुजुर्ग महिला के गले की सोने की चैन चोरी करने की रिपोर्ट पर थाना माणकचौक मे 303(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस कार्यवाही का विवरण –

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन मे अति.पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम सत्येन्द्र घनघोरीया के मार्गदर्शन मे थाना माणकचौक के थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह गाडरिया के नेतृत्व में सायबर सेल, सीसीटीवी एवं माणकचौक की संयुक्त टीम गठित की गयी थी।
घटना में संलिप्त अज्ञात महिला आरोपीयो की गिरफ्तारी के लिए त्वरीत कार्यवाही करते हुवे टीम के द्वारा रतलाम शहर के सम्भावित रास्तो के सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तकनीकी साक्ष्यों एवं मुखबिर सूचना के आधार पर संदिग्ध महिलाओं की तलाश करते संदिग्ध महिलाओं के बिलपाँक टोलटेक्स से पर संदिग्ध वाहन सफेद रंग की कार क्र. आर.जे.14 यु.के. 9641 से निकलने की जानकारी प्राप्त होने पर उक्त वाहन की घेराबंदी करते हाईवे रोड़ पर हिमालय स्कुल के पास धराड़ मे उक्त संदिग्ध वाहन खड़ी मिली. जिसको मोके पर चेक करते वाहन मे दो महिला अपने बच्चो के साथ बैठी मिली जिसे थाना लाकर पुछताछ करते आरोपीयो द्वारा घटना दिनाँक को चोरी करना कबुल कर चोरी की गई सोने की चैन वजनी करीब 15 ग्राम की अपनी उक्त कार से ड्रायवर सीट के पीछे से निकलाकर पेश करने पर जप्त आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपीयो द्वारा 12 नवम्बर .24 को पोरबंदर गुजरात मे भी चोरी करना कबुला गया। पुलिस द्वारा चोरी गया मशरुका जप्त कर लिया गया है जिस सम्बंध मे पोरबंदर पुलिस को भी सुचना दी गई है । आरोपीगणो से चोरी के अन्य प्रकरणो के सम्बंध मे भी पुछताछ की जा रही है ।

जप्त चोरी गया मश्रुका—

सोने की चैन वजनी करीबन 15 ग्राम किमती 1,20,000 रुपये व घटना मे प्रयुक्त एक सफेद रंग टोयटा कम्पनी की कार क्र. क्र. आर.जे.14 यु.के. 9641 किमती 14 लाख रुपये (कुल मशरुका 15 लाख 20 हजार रुपये)

गिरफ्तार आऱोपी-

1. रेखादेवी पति सुनील बागड़ी उम्र 38 वर्ष निवासी श्रीजीवाटीका खुर्दी कोटपुतली जयपुर राजस्थान
2. सुजाता उर्फ काजल पति राज उर्फ शिवा बागड़ी उम्र 20 वर्ष निवासी सदर
3. सुनिल पिता महेन्द्रसिह बागड़ी उम्र 45 वर्ष निवासी सदर

सरहानीय भूमिकाः-

निरीक्षक सुरेन्द्रसिह गाडरिया, उनि प्रविण वास्कले , सउनि शिवनाथ सिंह राठौर, प्रआर दिलीप रावत, संजय सोनावा,राजेन्द्र चोहान, हरीओम अकोदिया, रणवीर सिह , गोविंद गेहलोत, अविनाश मिश्रा, थाना माणकचौक रतलाम सायबर सेल टीम के प्रआर मनमोहन शर्मा ( प्रभारी सायबर सेल), प्रआर लक्ष्मीनारायण सुर्यवंशी, प्रआर हिम्मतसिह, विपुल भावसार, मयंक व्यास आर तुषार सिसोदिया एवं सीसीटीवी शाखा से उनि राजा तिवारी (प्रभारी सीसीटीवी शाखा), स उ नि देवेंद्र ठाकुर, नीलेश शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

error: Content is protected !!