रतलाम ( IVNEWS ) / पुलिस सब इंस्पेक्टर द्वारा रिश्वत के 15 हजार रूपये लेने के लिये भेजे गए व्यक्ति को लोकायुक्त पुलिस ने फरयादी से रूपये लेते रंगे हाथो पकड़ा. पकड़े गए व्यक्ति से पुलिस सब इंस्पेक्टर की मोबाईल से बात कराने के बाद लोकायुक्त ने पकडे गए व्यक्ति और सब इंस्पेक्टर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया.
.
मामला नामली पुलिस थाना क्षेत्र के सीखेड़ी गांव का है. खेत के लिये रास्ता को लेकर फरयादी धारा सिंह पिता शंभूसिंह जाट से नामली पुलिस थाने मे पदस्थ सब इंस्पेक्टर रायसिंह रावत द्वारा 15 हजार रूपये की मांग की जा रही थी. फरयादी धारा सिंह ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस उज्जैन को की.
लोकायुक्त उज्जैन ने महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के निर्देशन मै, लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा के आदेशानुसार लोकायुक्त डीएसपी सुनील तलान एवं उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक की टीम ने आज 12.नवम्बर 2024 को शिकायत पर कार्रवाई करते हुए रतलाम के मेडिकल कालेज के पास से नामली पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर राय सिंह रावत द्वारा रिश्वत के 15 हजार रूपये लेने भेजे गए व्यक्ति दिलीप प्रजापति को रूपये लेते पकड़ा.
लोकायुक्त पुलिस दल द्वारा पकडे गए दिलीप से मोबाईल पर उप निरिक्षक राय सिंह रावत से बात करवाई गई. उसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने सब इंस्पेक्टर रायसिंह रावत एवं प्राइवेट व्यक्ति दिलीप के विरुद्ध धारा 7, भ्र्ष्टाचार निवारण अधिनियम 1988(संसोधन 2018 )के अधीन प्रकरण दर्ज क़र विवेचना मै लिया गया. लोकायुक्त दल मै हितेश लालावत, विशाल, उमेश लोकेश सहित 10 सदस्य शामिल थे.