रतलाम (IVNEWS ) करीब एक दर्जन प्रशिक्षु आईएएस और आईपीएस एक सप्ताह के अध्ययन पर रतलाम आये.सभी प्रशिक्षु आईएएस और आईपीएस अधिकारियो ने कलेक्टर राजेश बाथम से मुलाकात की। कलेक्टर द्वारा उनके साथ बैठक आयोजित कर जिले के संबंध में जानकारी साझा की गई। राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी फाउण्डेंशन कोर्स के टीएएस, आईपीएस, आईएफएस और अन्य केन्द्रीय सेवाओं के प्रशिक्षु अधिकारी ‘‘फिल्ड स्टडी एण्ड रिसर्च प्रोग्राम’’ के तहत नगर निगम के कार्यो से भी रूबरू हुए।

Oplus_131072


बैठक के दौरान कलेक्टर श्री बाथम द्वारा रतलाम जिले की विभिन्न विशेषताओं तथा विविधताओं के संबंध में प्रशिक्षु अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिले के उनके भ्रमण में बिंदुवार विभिन्न स्थानों की जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि प्रशिक्षु अधिकारी रतलाम जिले में 16 नवंबर तक अध्ययन भ्रमण पर है, इनमें 6 आईएएस अधिकारी तथा पांच आईपीएस अधिकारी एवं एक आईडीएएस अधिकारी जिले के भ्रमण पर आए हैं। आईएएस अधिकारियों में सय्यद आदिल मोहसिन, विपिन दुबे, सचिन राहर, आयुषी प्रधान, सुभांशु कटियार शामिल है। इसी प्रकार आईपीएस अधिकारियों में माधव गुप्ता, सिमरन सिंह, कुहू गर्ग, अनिकेत कुलकर्णी एवं अजीत सिंह शामिल है। एक अन्य अधिकारी हर्षवर्धन पांडे आईडीएएस केडर के हैं।


बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण रवि गुप्ता, सहायक परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण अरुण पाठक, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत निर्देशक शर्मा आदि उपस्थित थे।


इसके पश्चात् राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी फाउण्डेंशन कोर्स के टीएएस, आईपीएस, आईएफएस और अन्य केन्द्रीय सेवाओं के प्रशिक्षु अधिकारी ‘‘फिल्ड स्टडी एण्ड रिसर्च प्रोग्राम’’ के तहत नगर निगम के कार्यो से रूबरू हुए।


टीएएस, आईपीएस, आईएफएस और अन्य केन्द्रीय सेवाओं के प्रशिक्षुओं ने करमदी स्थित एसटीपी प्लांट का अवलोकन किया गया तथा सीवरेज के पानी को किस प्रकार से ट्रीटेड किया जाता है की जानकारी ली। इसके पश्चात प्रशिक्षुओं ने कालिका माता परिसर का अवलोकन करने के पश्चात नगर निगम कार्यालय के विभिन्न विभागों का अवलोकन कर विभिन्न विभागों द्वारा किये जाने वाले कार्यो से परिचित हुए।


नगर निगम कार्यालय में प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी सय्यद आदिल मोहसिन, विपिन दुबे, सचिन राहर, आयुशी प्रधान, सुभांषु कटियार, आईपीएस प्रशिक्षु अधिकारी माधव गुप्ता, सिमरन सिंह, कुहू गर्ग, अनिकेत कुलकर्णी, अजीत सिंह आईडीएएस केडर प्रशिक्षु अधिकारी हर्षवर्धन पांडे का स्वागत प्रभारी आयुक्त करूणेश दण्डोतिया, सहायक परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण अरुण पाठक, प्रभारी कार्यपालन यंत्री राहुल जाखड़, प्रभारी सहायक यंत्री अनवर कुरेशी, सहायक लेखाधिकारी जगदीश पांचाल, स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह, कार्यालय अधीक्षक गोपाल झालीवाल, उपयंत्री व झोन प्रभारी आदि ने पुष्पगुच्छ भेंटकर किया.

error: Content is protected !!