रतलाम ( IVNEWS ) श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल शास्त्री नगर का वार्षिक खेल व सांस्कृतिक समारोह “उत्सव” श्री अरविंद मार्ग स्थित एकेडमी परिसर में अंतरराष्ट्रीय बॉडीबिल्डर सरदार कारज सिंह लहर के आतिथ्य में संपन्न हुआ ।

समिति प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह भामरा ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथि कारजसिंह लहर, समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह डंग, सचिव अजीत छाबड़ा ,प्राचार्य मेघा वैष्णव, प्रधानअध्यापिका सरला माहेश्वरी, हेडमिस्ट्रेस मनीषा ठक्कर ने गुरु तेग बहादुर जी व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन किया ।

अतिथियों का स्वागत समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह, सचिव अजीत छाबड़ा, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह वाधवा, सहसचिव हरजीत सलूजा, प्रवक्ता सुरेन्द्रसिंह भांमरा, सतपाल सिंह डंग,प्राचार्य मेघा वैष्णव, डॉ रेखा शास्त्री प्रधानअध्यापिका, सरला माहेश्वरी, सुनीता तोमर व मनीषा ठक्कर ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथि सरदार कारज सिंह लहर ने कहा कि बच्चों को सक्रिय रहना चाहिए अगर बच्चे खेल में रुचि लेंगे तो उनके अंदर एक अच्छी भावना जागृत होगी मोबाइल का उपयोग करें किंतु आवश्यकता के हिसाब से ही उसका सदउपयोग करें।

समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह डंग ने कहा कि बच्चों को शिक्षा व खेल में समान रूप से भाग लेना चाहिए ।इस अवसर पर विद्यार्थियों ने आकर्षक आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया व विभिन्न खेल गतिविधियों के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये । बच्चे जहां प्लास्टिक के दुष्प्रभाव तथा उससे बचने के उपाय बता रहे थे वहीं देश की सास्कृतिक विरासत के साथ साथ त्योहारो को भी प्रदर्शित कर रहे थे। इस अवसर पर सरदार कारज सिंह का समिति की ओर से शाल, श्रीफल व प्रतिक चिन्ह भेट कर सम्मान भी किया गया। स्वागत उद्बोधन प्रधानाध्यापिका सरला माहेश्वरी ने दिया संचालन शिवानी सिंह रश्मि तिवारी ने किया आभार इंचार्ज मनीषा ठक्कर ने माना कार्यक्रम में 800 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया l राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

error: Content is protected !!