रतलाम, ( IVNEWS ) दीपोत्सव पर्व पर आयोजन समिति का दीप मिलन समारोह सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री, क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष एवं फाउंडेशन अध्यक्ष चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में मना। इस अवसर पर श्री काश्यप ने कहा कि इस बार 25 वां खेल चेतना मेला का आयोजन होने जा रहा है। यह एक महत्वपूर्ण मुकाम है। इस बार 20 से 23 दिसंबर तक यह आयोजित होगा।
श्री काश्यप ने कहा कि हमने स्कूली स्तर के बच्चों के लिए इसका स्वरूप बनाकर 10-12 खेलों से इसकी शुरूआत की थी। स्कूली स्तर पर एक साथ इतने खेलों का आयोजन करना बड़ी बात थी। क्योंकि किसी को इसका अनुभव भी नहीं था, लेकिन सभी ने इसे करने की जिम्मेदारी उठाई और लगातार यह सफलता पर है। अब हम 25 वें रजत जयंती वर्ष में इसे आयोजित करने जा रहे है। रतलाम में बेहतर खिलाड़ियांे का निर्माण हो इसके लिए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तैयार हो रहा है। इसमें एथलेटिक्स ट्रेक का ऑर्डर हो चुका है। सामने की भूमि पर हॉकी का सिंथेटिक कोर्ट बनेगा। इसके साथ एक बड़ा हाल बनेगा, जिसमें बेडमिंटन के तीन कोर्ट रहेंगे।


भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि बीते 24 वर्षों से लगातार खेल चेतना मेला का आयोजन रतलाम में हुआ है और अब रजत जयंती वर्ष में आयोजन होने जा रहा है, इसके लिए मेरी ओर से मंत्री श्री काश्यप को शुभकामनाएं देता हूं। हमारे पास पहले खेल के लिए एक ही मैदान था लेकिन श्री काश्यप के प्रयासों से अब स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बन रहा है, जिससे खिलाड़ियों को अब बेहतर खेल और सुविधाएं मिल सकेगी। रतलाम के विकास के साथ वह खेल और खिलाड़ियों का भी विकास कर रहे है। रतलाम में बेहतर खिलाड़ी कैसे तैयार हो उसके लिए निरंतर प्रयासरत रहते है। समारोह के दौरान खेल चेतना मेला आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन, क्रीड़ा भारती जिला अध्यक्ष डॉ. गोपाल मजावदिया, अशोक जैन लाला, सिद्धार्थ काश्यप, श्रवण काश्यप मंचासीन रहे। संचालन क्रीड़ा भारती के सचिव अनुज शर्मा ने किया। आभार आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन ने माना।

error: Content is protected !!