रतलाम, ( IVNEWS ) चेतन्य काश्यप फाउंडेशन संस्थापित अहिंसा ग्राम में दीप मिलन समारोह आयोजित हुआ। इसमें फाउंडेशन अध्यक्ष एवं प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने कहा कि यह दीपावली का अवसर है। यह पर्व हम धन-धान्य और समृद्धि के लिए मनाते हैं। आपके परिवारों में समृद्धि आए, संस्कारों में वृद्धि हो यही कामना है। आप सभी ने अहिंसा ग्राम के प्रयोग को सफल किया है। आपकी भागीदारी जीवन में बदलाव लाएगी और समाज के बीच अच्छा संदेश जाएगा।


मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि दीपावली के अवसर पर पूरा परिवार आपके बीच आता है, यह भी एक भाव है कि हम संवेदनाओं के साथ में रहे। अहिंसा ग्राम की कल्पना, इसकी स्थापना, सामाजिक दायित्व का कार्य पूर्ण करने के लिए की गई थी। आपकी शुभकामनाओं से मंत्री पद मिला है। मेरा कार्यकाल व्यक्तिगत नहीं रहकर रतलाम के लिए समर्पित रहेगा। आपके सुखद भविष्य की कामना करता हूं। आप सभी को शुभकामनाएं, आप निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते रहे। नियमित रूप से आप परिवार की आमदनी बढ़ाए। बचत और उद्यमशीलता की प्रवृत्ति आपके परिवार में होना चाहिए। बच्चों को भी बेहतर शिक्षण व्यवस्था दे। हमारा प्रयास था कि यहां के माध्यम से आप आगे बढ़े और जीवन में स्थायित्व प्राप्त करें।

कार्यक्रम के आरंभ में परिवार की ओर से सिद्धार्थ कश्यप ने भी अपने भाव रखें और सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी। समारोह में श्रीमती तेजकुंवर बाई काश्यप, श्रीमती नीता काश्यप, सिद्धार्थ काश्यप, पूर्वी काश्यप, श्रवण काश्यप, अमि काश्यप, सारांश काश्यप, चंद्रप्रकाश मांडोत, डॉ नरेंद्र मेहता, निलेश सेहलोत, पार्षद करण केथवास आदि उपस्थित रहे। समारोह का संचालन मनोहर पोरवाल ने किया। आभार नित्येंद्र आचार्य ने माना।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!