रतलाम/सैलाना में बायपास रोड स्थित कन्या शिक्षा परिसर की छात्राओं द्वारा अपने एक निलंबित शिक्षक के समर्थन में धरना देकर नारेबाजी की गई. छात्राओं की मांग थी की जिस कारण से उनके शिक्षक को निलंबित किया गया है वह गलत है.इसलिये उन्हें बहाल किया जाये. छात्राओं के धरने की सूचना पर मोके पर विधायक सहित अधिकारी पहुचे. छात्राओं से चर्चा कर उचित निराकरण का आश्वाशन देकर धरना समाप्त कराया.
एक पखवाड़े पहले रतलाम मे हुए जनजातीय विभाग के रतलाम स्तिथ कन्या परिसर की छात्राओं के आंदोलन के बाद आज सोमवार को सैलाना मे बायपास रोड स्तिथ कन्या परिसर की छात्राएं आंदोलन पर उतर आई थी. परिसर की कक्षा 9 और 10 की छात्राएं सुबह करीब दस बजे परिसर मे ही धरने पर बैठ गई. और अपने एक शिक्षक ( निलंबित ) कन्हैया लाल बैरवा के पक्ष मे नारेबाजी करने लगी.
धरना दे रही बालिकाओं ने पहले तो जमकर नारेबाजी की. नारेबाजी के दौरान उनके हाथों में नारे लगे हुई तख्तियां थी. सूचना पर मोके पर पहुचे सैलाना एसडीएम मनीष जैन ने छात्राओं से चर्चा करना चाही. लेकिन छात्राएं नारेबाजी करती रही. किसी तरह से एसडीएम ने छात्राओं को समझाकर बात की.
धरना दे रही बालिकाओं ने एस डी एम मनीष जैन को बताया कि कन्या शिक्षा परिसर के पूर्व शिक्षक कन्हैया लाल बेरवा जिन्हें की अनुशासनहीनता में निलंबित कर दिया गया है उनसे ही पढ़ाई करनी है। पहले तो छात्रों की यह बात सुन एसडीएम मनीष जैन भी चौंक गए लेकिन जब उन्होंने वहां उपस्थित अन्य अधिकारियों से चर्चा की तब उन्हें पूरी जानकारी मिली। सूचना मिलने पर सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडीयार और जनजातीय विभाग सहायक आयुक्त रंजना सिंह, सहायक संचालक प्रीती जैन भी कन्या परिसर पहुचे. धरना दे रही बालिकाओं का कहना था कि उन्हें पढ़ाने वाले शिक्षक कन्हैया लाल बेरवा के विरुद्ध जो कुछ हुआ है वह गलत है और उन्हें उसी शिक्षक से पढ़ना है। विधायक कमलेश्वर डोडीयार ने भी बच्चियों से चर्चा की तथा उचित कार्रवाई का भरोसा दिया लेकिन बालिकाएं जिद पर अड़ी रही। जनजाति कार्य विभाग की सहायक आयुक्त रंजना सिंह बघेल और वरिष्ठ अधिकारी प्रीति जैन ने भी बालिकाओं से चर्चा की।
विधायक कमलेश्वर डोडियार, एसडीएम मनीष जैन, सहायक आयुक्त रंजना सिंह, प्रीति जैन, द्वारा बच्चियों को समझाइए दिए जाने और मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई किए जाने का विश्वास दिलाया तब छात्राओं ने धरना समाप्त किया.
उल्लेखनीय है की विगत दिनों कन्या परिसर के विज्ञानं के शिक्षक कन्हैयालाल बेरवा और अंग्रेजी की शिक्षक रुफिना अलफ्रेंड के बीच विवाद हो गया था. सूत्रों की माने तो दोनों शिक्षकों के बीच हाथपाई भी हुई थी. इस घटना की जानकारी जब जनजातीय कार्य विभाग के आला अधिकारियो को लगी तो दोनों शिक्षकों के खिलाफ अनुशासनहीनता की करवाई करते हुए निलंबित कर दिया था. बताया जाता है की 24 सितम्बर को दोनों शिक्षकों को निलंबित किया गया जाकर विभागीय जाँच शुरू कर दी थी.निलंबन के करीब 12 दिन बाद कन्या परिसर की छात्राओं का एक निलंबित शिक्षक कन्हैया लाल बेरवा के पक्ष मे धरना देकर आंदोलन किया गया.. वैसे इस कन्या परिसर का विवादों से काफी नाता है. आये दिन छूट पुट विवाद इस कन्या परिसर मे होते रहते है.