Oplus_131072

रतलाम / जिले कि ताल पुलिस द्वारा बीते दिनों पकडे गए तीन करोड़ के 3 किलो अवैध मादक पदार्थ एम डी मामले में फरार 2 आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों मे से एक मुंबई का तो दूसरा रतलाम जिले का निवासी है. इस मामले मे अब तक छह आरोपी पुलिस पकड़ चुकी है.

घटना का संक्षिप्त विवरण –
रतलाम पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ की धर पकड़ अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व एसडीओपी शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन मे 3 सितम्बर को जिले की ताल पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 4 अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे 03 किलो अवैध मादक पदार्थ एम डी कीमती लगभग 03 करोड़ रुपए जब्त करने में सफलता प्राप्त मिली थी। घटना पर थाना ताल जिला रतलाम पर अपराध धारा 8/22,15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। इस मामले मे दो आरोपी उस समय फरार थे जिनकी तलाश की जा रही थी.

पुलिस कार्यवाही का विवरण –

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा फरार दोनों आरोपीयों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं एसडीओपी आलोट श्रीमति शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन में थ ताल पुलिस एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम का गठन कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा फरार अन्य दो आरोपियों सलमान पिता सलाउद्दीन जाति मुसलमान उम्र 22 साल निवासी मुम्बई व गोलु उर्फ गुलशेर पिता इम्तियाज खाँन पठान जाति मुसलमान उम्र 19 साल निवासी बरखेडा कला तह आलोट जिला रतलाम को को गिरफ्तार किया गया। प्र

गिरफ्तार आरोपियो के नाम
01. सलमान पिता सलाउद्दीन जाति मुसलमान उम्र 22 साल निवासी मुम्बई
02. गोलु उर्फ गुलशेर पिता इम्तियाज खाँन पठान जाति मुसलमान उम्र 19 साल निवासी बरखेडा कला तह आलोट जिला रतलाम

बरामद/जप्त माल-
एक अल्टो कार GJ 12 CG 9764

सराहनीय योगदान –
ताल पुलिस थाना प्रभारी निरी पतिराम डावरे , चोकी प्रभारी खारवाकला उनि दिनेश राठौर , सउनि आर सी भम्भोरिया, सउनि पंकज भम्भोरिया , आर शुभम व शकिल व सायबर सेल से प्र आर मनमोहन शर्मा, लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, हिम्मत सिंह, आर विपुल भावसार, मयंक व्यास, राहुल पाटीदार, तुषार सिसोदिया का सराहनीय योगदान रहा है।

error: Content is protected !!