रतलाम / कलकत्ता की डॉक्टर की जघन्य हत्या के विरोध में रतलाम आई एम ए , जूनियर डॉक्टर एसोसिशन, नर्सिंग होम संघ, टेक्निकल सेवा सिविल हॉस्पिटल एम आर यूनीयन के संयुक्ता तत्वाधान में एक मशाल रैली का आयोजन जिला चिकित्सलय से अंबेडकर सर्कल तक निकला गया.

मशाल रैली मे शामिल संस्थाओ के सदस्य गण रास्ते भर नारे लगाते हुए चल रहे थे. रैली अंत में एक सभा में परिवर्तित हुई जिसे वरिष्ठा डॉक्टर जे एम सुभेदार, बी एल तापड़िया, डॉ भरत निनामा, कमलेश यादव जीनत स्टीफन, एवम् फ़ोगसी की डॉ सुनीता वाधवानी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं मानव जाति को शर्मसार करती है, एवम् वहा की सरकार का रवैया चिंतनीय है । डॉ स्मिता शर्मा ने कहा कि कार्यस्थल पर महिला चिकित्सक की अनुकूल स्थिति नहीं मिलती है आजादी के 70 साल भी सरकारी अस्पताल में उचित संसाधन की कमी है न सुरक्षा है। सभा को डॉक्टर विपीन माहेश्वरी, एम आर यूनीयन के निखिल मिश्र, जूनियर डॉक्टर एसोसिशन के दीपक कुमार ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर आई एम ए अध्यक्ष डाक्टर योगेंद्र सिंह चाहर ने कहा कि कार्यस्थल पर महिला चिकित्सक को उचित संसाधन एवम् सुरक्षा प्रदान करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन अश्विनी शर्मा ने एवम् आभार वशिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर कृपालसिंह राठौर ने व्यक्त किया

By V meena

You missed

error: Content is protected !!