रतलाम / मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से शनिवार को लाडली बहनों के बैंक खातों में राशि अंतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले के जावरा में भी देखा सुना गया। इस अवसर पर जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडे तथा अन्य जनप्रतिनिधियों को बहनों द्वारा रक्षा सूत्र बांधे गए।

हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत विधायक डॉक्टर पांडे द्वारा समस्त नागरिकों से तिरंगा ध्वज लगाने की अपील करते हुए ध्वज के बारे में जागरूकता उत्पन्न कर देश भक्ति की भावना जागृत की गई।


जावरा में आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष अनम कडपा, उपाध्यक्ष सुशील कोचट्टा, पार्षद रजत सोनी, तेज सिंह, शिवेंद्र माथुर, दशरथ कासनिया, महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता पाटीदार, प्रभारी सीएमओ शुभम सोनी, उपयंत्री लोकेश विजय विधायक डॉ राजेंद्र पांडे को बहनों ने रक्षा सूत्र बांधे और वृक्षारोपण किया गया

By V meena

You missed

error: Content is protected !!