रतलाम / जिन बच्चो को यह सम्मान दिया गया है वह प्रतीकात्मक है तथा बच्चो में पढ़ाई के प्रति जागरुकता पैदा करेगा। इसके साथ ही बच्चो में प्रतिस्पर्धा की भावना भी विकसित होगी। यह कहना था रतलाम रेल मंडल प्रबंधक रजनीश कुमार का. श्री कुमार प्रश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन रतलाम मण्डल द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह मे बोल रहे थे.
श्री कुमार ने कहा कि बच्चो में पढ़ाई के प्रति जागरुक करना ही इस कार्यक्रम की सार्थकता है. मैं महिला कल्याण संगठन रतलाम मंडल की अध्यक्षा सहित सभी सदस्यों को इस प्रकार के विशेष कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए बधाई देता हूँ। समारोह मे वर्ष 2023-24 मे कक्षा दसवीं मे 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली 30 छात्राओं को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक श्री रजनीश कुमार एवं पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती सपना अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान संगठन की उपाध्यक्ष, अपर मंडल रेल प्रबंधक सहित सभी शाखाधिकारी, पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन रतलाम मंडल की सभी सदस्य एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!