रतलाम / श्री गुरु तेग बहादुर एकैडमी छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह एकेडमी परिसर स्थित खालसा सभागृह में एडीएम डॉ शालिनी श्रीवास्तव के आतिथ्य में संपन्न हुआ।

प्राचार्य डॉ रेखा शास्त्री ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथि डॉ शालिनी श्रीवास्तव ,समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह डंग, सचिव अजीत छाबड़ा ने मां सरस्वती व श्री गुरु तेग बहादुर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया विद्यार्थियों ने मां सरस्वती की वंदना तथा शबद प्रस्तुत किया । अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह उपाध्यक्ष हरजीत चावला, सचिव अजीत छाबड़ा , कोषाध्यक्ष देवेंद्र वाधवा, प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह भामरा, धर्मेंद्र गुरु दत्ता , प्राचार्य डॉ रेखा शास्त्री, प्रधान अध्यापिका सुनीता तोमर, फहीम खान आदि ने किया इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ शालिनी श्रीवास्तव ने कहा कि नहीं पीढ़ी पढ़ाई में बहुत मेहनत कर रही है जिससे उनका व्यक्तित्व निखर रहा है, शिक्षा व्यक्ति के जीवन के अंतिम समय तक साथ चलती है व व्यक्ति को जीने लायक बनाती है। परीक्षा कोई भी व्यक्ति उतीर्ण कर सकता है किंतु एक अच्छा व्यक्ति बनना आसान नहीं होता है । विद्यार्थियों को समय समयबद्धता को जीवन में आत्मसात करना चाहिए जिससे वो हर क्षेत्र में हमेशा सफल होंगे । इस अवसर पर हेड बाय सूर्य प्रताप सिंह चौहान हेड गर्ल वंशिका बोरासी स्पोर्ट्स कैप्टन यश प्रताप सिंह गोयल दिव्यांशी राठौर, कल्चरल कैप्टन अगम अग्निहोत्री व श्रेया अग्रवाल अग्नि हाउस कैप्टन बेलूल बांसवाडा वाला व क्रिया गादिया, वाइस कैप्टन नमन तलोदिया व प्रनीति शक्तावत, आर्यभट्ट हाउस कैप्टन आदर्श सिंह सिसोदिया व यशस्विनी राठौर, वाइस कैप्टन सृष्टि सियार व प्रथम पाल, भास्कर हाउस कैप्टन अर्णव शर्मा व सजल पाटीदार, वाइस कैप्टन जयवर्धन सिंह राजावत व अर्पिता राव ,रोहिणी हाउस कैप्टन गुरविंदर सिंह सिद्धू व अंशिका गौर, वाइस कैप्टन दिव्येश मिश्रा व अन्वी लालन आदि ने पदभार ग्रहण किया तथा पद की शपथ ली । कार्यक्रम का संचालन सीमा भाटी ने तथा आभार अजीत छाबड़ा ने माना ।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!