रतलाम / भारतीय स्त्री शक्ति का दो दिवसीय प्रांतीय अभ्यास वर्ग बिबड़ोद रोड स्थित जयंत सेन धाम में शुरू हुआ प्रांतीय अभ्यास वर्ग के प्रथम दिवस मध्य प्रदेश के 18 जिलो से लगभग 100 से अधिक महिलाओं ने सहभागिता दी।
अभ्यास वर्ग मे अतिथि राष्ट्रीय संगठन मंत्री मनीषा कोठेकर नागपुर , प्रांतीय संगठन मंत्री वीणा पेठनकर इंदौर, पार्टी सह संगठन मंत्री राजश्री जोशी उज्जैन , प्रांतीय अध्यक्ष किरण शर्मा झाबुआ और प्रांतीय सचिव गीतांजलि चौरसिया इंदौर मुख्य रूप से उपस्थित हुई ।
जिला अध्यक्ष सविता तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों में भारत माता के चित्र पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्जवलन किया । अभ्यास वर्ग के प्रथम सत्र में प्रांतीय अध्यक्ष किरण शर्मा ने अभ्यास वर्ग की प्रस्तावना और भारतीय स्त्री संगठन के उद्देश्य और कार्यकर्ता हेतु निर्देश देते हुए बताया कि एक आदर्श कार्यकर्ता को कैसा होना चाहिए।उन्होंने बताया कि हमे समाज के हर वर्ग की महिलाओ को प्रतिनिधित्व देना है तथा अन्याय मुक्त समाज बनाना है । स्त्री शक्ति संगठन मुख्य रूप से पांच स अर्थात सुरक्षा,स्वास्थ्य,शिक्षा,सम्मान स्वावलंबन हेतु कार्य करता है
।द्वितीय सत्र प्रांतीय सचिव गीतांजलि चौरसिया ने लिया और उन्होंने विभिन्न जिलों में भारतीय स्त्री शक्ति पर किए गए कार्यों से सबको अवगत कराया ।विभिन्न जिलों में स्त्रियों हेतु विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं।किसी जिले में किशोरी विन्यास ,कन्या जागरूकता जैसे कार्य किया जा रहे हैं और महिला स्वावलंबन , कन्या जागरूकता इत्यादि कार्य किया जा रहे हैं।
अभ्यास वर्ग में महिलाओं ने विभिन्न जिलों में शोषण का शिकार हो रही महिलाओं पर चर्चा की ।तृतीय सत्र में नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। राष्ट्रीय संगठन मंत्री मनीषा कोठेकर ने कहा कि समाज में निरक्षरता दूर करने का लक्ष्य प्राप्त करने का व प्रथा के नाम पर देह व्यापार के बारे में योजना बनाकर कार्य करने की बात कही । उन्होंने सक्षम इकाई के बारे में विस्तार से बताया कि किस तरह से एक इकाई की त्रिस्तरीय रचना होती है और उन्हें प्रत्येक स्तर पर किस तरह से कार्य करना है । कुछ प्रकल्प स्थाई होते हैं और कुछ सामयिक होते हैं।
अभ्यास वर्ग के चतुर्थ सत्र में प्रांत संगठन मंत्री वीणा पेठनकर द्वारा कार्यक्रम योजना ,रचनात्मक व आंदोलन विषय पर विस्तृत विचार व्यक्त किए गए। अभ्यास वर्ग के शेष तीन सत्र द्वितीय दिवस रविवार की सुबह आयोजित होंगे। कार्यक्रम में भोपाल उज्जैन मंदसौर नीमच झाबुआ अलीराजपुर खरगोन रतलाम सहित 18विभिन्न जिलों की सदस्याएं मौजूद थी ।संचालन रश्मि व्यास, रजनी कटनाला, शालिनी दुबे व प्रीति काले ने किया । अभ्यास वर्ग का समापन आज रविवार को दोपहर 3 बजे होगा ।