रतलाम, गांव में लड़की भगाने की बात को लेकर एक सत्तर वर्षीय वृद्ध की मारपीट कर हत्या किये जाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को 24 घंटो के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

घटना रतलाम जिले के कालूखेड़ा थाना के गांव कन्सेर की है. यहां के निवासी ईश्वर दास बैरागी को यह शंका थी की एक दिन पूर्व उसकी बहन को भागने में ग्राम के ही बंटी पिता मांगीलाल जाट, एवम मांगीलाल पिता मेघाजी जाट का हाथ है। । इसी रंजिश के कारण ईश्वर दास बैरागी, दशरथ दास पिता लक्ष्मीनारायणदास बैरागी, एवम दशरथ पिता जानकीदास बैरागी द्वारा बुधवार को मांगीलाल पिता मेघाजी जाट उम्र 70 साल निवासी कंसेर के साथ चाकु, हॉकी व लात घुसो से मारपीट की गई। मांगीलाल जाट को गंभीर चोटे आने के कारण सीएच जावरा में भर्ती कराया गया। गंभीर घायल मांगीलाल जाट को सीएच जावरा से मेडिकल कालेज रतलाम रेफर किया गया था ।


कालूखेड़ा पुलिस ने मारपीट के इस मामले में फरियादी मोहन पिता मांगीलाल जाट की रिपोर्ट से हत्या के प्रयास का धारा 307 का प्रकरण पंजीबध्द किया था। उपचार के दौरान मांगीलाल पिता मेघाजी जाट की मृत्यु हो जाने से पुलिस ने इस प्रकरण में हत्या की धारा 302 का इजाफा किया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जावरा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश आर्मो के नेतृत्व में थाना कालुखेड़ा एवम थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष चौरसिया के नेतृत्व में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस की इस विशेष टीम ने फरार आरोपियो की घटना के 24 घन्टे के अन्दर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की ।

गिरफ्तार आरोपीगण

दशरथ दास पिता जानकीदास बैरागी उम्र 34 साल निवासी भाटखेड़ी जिला रतलाम

दशरथ दास पिता लक्ष्मीनारायण दास बैरागी उम्र 24 साल निवासी कंसेर जिला रतलाम

ईश्वरदास उर्फ राजु पिता विष्णुदास बैरागी उम्र 33 साल निवासी कंसेर जिला रतलाम

सराहनीय भूमिका

हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक संतोष चौरसिया, सउनि.मो.युनुस खान, सउनि.गलसिंह भवेल,प्रधान आरक्षक विजय मीणा, रोहित दसोरिया,सावरिया पाटीदार, अनिल रावत, श्याम पंडया, कमलेश बुनकर, नरेन्द्र डाभी, महिला आरक्षक माधुरी, सायबर सेल आरक्षक विपुल भावसार, राहुल पाटीदार की सराहनीय भूमिका रही.

By V meena

You missed

error: Content is protected !!