रतलाम / जिला चिकित्सालय को जंग का मैदान बनाकर तोड़फोड़ कर शासकीय संपत्ति को नुकसान करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फरार पांच नामजद सहित अन्य की तलाश जारी हे। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस थाने से पैदल ही कोर्ट ले गई।

रतलाम के जिला चिकित्सालय में 18 मई की रात्रि में करीबन 15 व्यक्तियो द्वारा शासकीय कार्य मे बाधा उत्पन्न कर एक दुसरे के साथ मारपीट एवं बलवा करने की घटना कारित करने पर थाना स्टेशन रोड़ पर धारा 353,147,149,427,294,506 भादवि एवं धारा 3/4 म.प्र.चिकित्सक या चिकित्सा से संबधित व्यक्तियो की सुरक्षा अधिनियम एवं धारा 3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया।


घटना की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार बांरगे के मागर्दशन मे थाना प्रभारी स्टेशन रोड के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपीयो की शीघ्र गिरफ्तारी कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये 5 आरोपीगणो की गिरफ्तारी की गई है। चार घायल व्यक्ति अस्पताल मे ईलाजरत है एवं बाकी अन्य आरोपी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपीः-
01.समीर उर्फ बाबु पिता साबीर हुसैन निवासी 25 हाट रोड़ रतलाम
02.गोलु उर्फ अफसार पिता शौकतहुसैन निवासी हाट की चौकी वेदव्यास कालोनी रतलाम
03.माहिद उर्फ अप्पु पिता नासीर हुसैन निवासी सुभाष नगर रतलाम
04.पीर मोहम्मद उर्फ ईम्मु पिता मान खाँ फकीर निवासी सुभाष नगर रतलाम
05.रमजानी पिता खेराती निवासी वेदव्यास कालोनी रतलाम

फरार आरोपीः-

01.अबरार 02.अंसार 03.आसीफ हुसैन 04.आमीन हुसैन 05.साबिर हुसैन एवं अन्य साथी

सराहनीय भूमिका —

निरीक्षक दिनेश कुमार भोजक थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड रतलाम, उपनिरीक्षक आनंद बागवान, उनि इरफान खान, उनि. शरीफ खान, उनि.मुबारिक शाह, सउनि.हीरालाल चंदन, सउनि.लक्ष्मणसिंह दायमा, प्र.आर मनीष यादव, राजु अमलियार, आर. देवीसिंह मौर्य, राहुल मारू,बबलु मईड़ा,दिनेश धनगर, राकेश दांगी, संदीप कुमरे, भरत जाट,हर्षल शर्मा, राकेश निनामा, धीरेन्द्र गोखले की सराहनीय भूमिका रही ।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!