रतलाम रतलाम की रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में प्लेटफार्म क्रमांक 7 के सामने मंडल रेल प्रशासन के इंजीनियरिंग विभाग द्वारा यात्री सुविधाओं के लिए विभिन्न निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं इन निर्माण कार्य के चलते प्लेटफार्म क्रमांक 7 के सामने आगमन व बाहर आने जाने के रास्ते निर्माण में लगी एजेंसी द्वारा मनमाने तरीके से बंद कर दिए हैं तथा निर्माण सामग्री सब तरफ फैला दी है रेल यात्रियों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है निर्माण कार्य की वजह से रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्री तथा वाहन चालक परेशान हो रहे हैं ।

उल्लेखनीय है इन निर्माण कार्यों के दौरान इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी नदारत हैं रेल अधिकारियों की उदासीनता व ठेकेदार की मनमानी से से नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है सामाजिक कार्यकर्ता सविता तिवारी, राजेश यादव, धर्मेंद्र मंडवारिया ने मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार से से आग्रह किया है की क्षेत्र की अव्यवस्थाओं को दूर किया जाए। तथा ठेकेदारों की मनमानी पर अंकुश लगाया जाए।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!