रतलाम, / यदि लक्ष्य स्पष्ट हो, तो मंजिल मिलना तय है। रतलाम की यशी रूपावत ने सही साबित किया है। उन्होंने केट की परीक्षा में 98.68 प्रतिशत अंक प्राप्त कर ना केवल रतलाम के यश को बढाया, अपितु आईआईएम मुंबई में जाने का निर्णय लेकर अपने सुनहरे भविष्य की इबारत भी लिख डाली है।


कु यशी भारतीय स्टेट बैंक रतलाम में कार्यरत आभा रूपावत की बेटी है। उन्होंने केट की परीक्षा में जब 98.68 प्रतिशत अंक प्राप्त कर लिए, तो उन्हें आईआईएम मुंबई सहित देश के अन्य शीर्ष इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मेनेजमेंट में उनका चयन हो गया। यशी ने मुम्बई प्रबंधन संस्थान में जाने का फैसला लिया है, जिससे उनका भविष्य उज्जवल होगा।

21 वर्ष की उम्र में रतलाम का नाम रोशन करने वाली कु यशी ने कक्षा 10 तक की शिक्षा गुरु तेग बहादुर एकेडमी से ली, जबकि 12 वीं साईं श्री इन्टर नेशनल एकेडमी से की है। वे दून बिजनेस स्कूल देहरादून में बीबीए कर रही है और अपनी पूरी सफलता का श्रेय परिवार को देती है। उन्होंने अपने श्रेष्ठ भविष्य के निर्माण के लिए गुरूजनों के प्रति भी कृतज्ञता ज्ञापित की है।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!