रतलाम / लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदान केन्द्रों पर तैनात मतदान दलों को सामग्री वितरण का कार्य रविवार 12 मई को जिले में तीन स्थानों पर किया जाएगा। वितरण कार्य प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक किया जाएगा।

कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बाथम ने बताया है कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम ग्रामीण तथा रतलाम शहर के मतदान दलों को सामग्री वितरण रतलाम के कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में किया जाएगा।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सैलाना के मतदानकर्मियों को मतदान सामग्री का वितरण सैलाना के शासकीय महाविद्यालय परिसर से किया जाएगा। इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आलोट तथा जावरा के मतदानकर्मियों को मतदान सामग्री का वितरण जावरा के शासकीय भगतसिंह महाविद्यालय परिसर से किया जाएगा। जिले में मतदान सामग्री वितरण का कार्य तीनों स्थानों पर लगभग 750 अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!