रतलाम, भारतीय जनता पार्टी की रतलाम-झाबुआ-अलीराजपुर लोकसभा प्रत्याशी अनीता नागरसिंह चौहान को रतलाम शहर में जनसंपर्क के दौरान अपार जनसमर्थन मिल रहा है। जनसंपर्क में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप एवं जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, सह संयोजक प्रहलाद राठौड़, पूर्व जिलाध्यक्ष बजरंग पुरोहित, मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, विनोद यादव, मंडल महामंत्री धर्मेंद्रसिंह देवड़ा, अनीता कटारा, सुबेंद्रसिंह गुर्जर, लोकेश जायसवाल, सहित पार्टी के जिला, मंडल, मोर्चा एवं प्रकोष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशी श्रीमती चौहान की महिलाओं ने कलश से आरती उतारकर उन्हे जीत का आशीर्वाद दिया।


जनसंपर्क की शुरूआत लक्ष्मणपुरा से हुई। यहां क्षेत्रवासियों ने प्रत्याशी का स्वागत किया। इसके पश्चात यहां से पीएंडटी कॉलोनी, मीराकुटी, गांधी नगर, नूरी मांगलिक हॉल, देवरा देव नारायण नगर, विनोबा नगर, गणेश नगर, इंद्रलोक नगर, अलकापुरी डी कॉलोनी, अलकापुरी अंबे चौक होते हुए नया गांव से साक्षी पेट्रोल पंप पर इसका समापन हुआ।

जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशी श्रीमती चौहान, मंत्री श्री काश्यप एवं जिलाध्यक्ष का वाहन जिस क्षेत्र से गुजरा वहां के रहवासी उनका स्वागत सत्कार करते नजर आए। कोई फूलों की बारीश कर रहा था तो कोई स्वागत के लिए हाथ में पूजा की थाली थामे खड़ा था। जनसंपर्क के दौरान वार्ड पार्षदों के साथ पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्तागण सहित क्षेत्र के रहवासियों में खासा उत्साह नजर आया।

You missed

error: Content is protected !!