भाजपा प्रत्याशी अनीता नागरसिंह चौहान के जनसंपर्क की रतलाम में भव्य शुरुआत
– कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप एवं भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता रहे साथ
– शहर के मुख्य बाजार में हुआ जोरदार स्वागत


रतलाम,  भारतीय जनता पार्टी की रतलाम-झाबुआ-अलीराजपुर लोकसभा प्रत्याशी अनीता नागरसिंह चौहान के जनसंपर्क की रतलाम शहर में शुक्रवार को भव्य शुरूआत हुई।

नाहरपुरा से शुरू हुए जनसंपर्क में भाजपा प्रत्याशी के साथ सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, पार्टी पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण साथ रहे। जनसंपर्क के दौरान जगह-जगह प्रत्याशी एवं मंत्री श्री काश्यप का शहरवासियों ने आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन कर जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी।

जनसंपर्क की शुरुआत नाहरपुरा चौराहे से हुई। यहां से डालू मोदी बाजार पहुंचने पर पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी ने प्रत्याशी श्रीमती चौहान का स्वागत किया और वह भी जनसंपर्क में शामिल हो गए।

जनसंपर्क जिस मार्ग से होकर गुजरा वहां भाजपा प्रत्याशी के स्वागत के लिए लोग फूल मालाएं लेकर खड़े नजर आए, तो कुछ स्थानों पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर आशीर्वाद दिया। जनसंपर्क जिस मार्ग से होकर गुजरा वहां क्षेत्र के रहवासी पहले से प्रत्याशी एवं अपने चहेते नेता के स्वागत के लिए तैयार नजर आए और खासे उत्साहित भी थे।

जनसंपर्क नाहरपुरा से शुरू होकर, डालू मोदी बाजार, माणक चौक, घास बाजार, चौमुखीपुल, चांदनी चौक, तोपखाना, बजाज खाना, गणेश देवरी, नीम चौक, हरदेवलाला की पिपली, रानीजी का मंदिर होकर शहीद चौक पहुंचा, जहां इसका समापन हुआ। जनसंपर्क के दौरान भाजपा जिला प्रभारी प्रदीप पांडेय, विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, सह संयोजक प्रहलाद राठौड़, नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, जिला महामंत्री निर्मल कटारिया सहित जिला, मंडल, मोर्चा, प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

By V meena

error: Content is protected !!