रतलाम,। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय एवं ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर की उपस्थिति में ग्रामीण विधानसभा के चंद्रशेखर आजाद मंडल में सेक्टर बैठक हुई।

ग्राम ईसरथुनी और सांवलिया रूण्डी में आयोजित इन बैठकों में विधानसभा प्रभारी अशोक पोरवाल, संयोजक कन्हैयालाल पाटीदार, सह संयोजक अशोक पण्ड्या, मंडल अध्यक्ष देवीलाल गुर्जर, सेक्टर प्रभारी अशोक चैटाला, सह प्रभारी लाल बहादुर पाटीदार एवं जिला महामंत्री संगीता चारेल विशेष रूप से उपस्थित रही।

भाजपा जिलाध्यक्ष श्री उपाध्याय ने कार्यकर्ताओं से कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को अपार जनसमर्थन मिल रहा है। इससे ‘अबकी बार-400 पार’ का लक्ष्य पूरा होगा। ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के मतदाता चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करे। इससे विधानसभा क्षेत्र में जीत का नया रिकार्ड बनेगा। बैठक को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

By V meena

error: Content is protected !!