रतलाम विद्यार्थियों में सृजनशीलताकलाटीम बिल्डिंग गतिविधिक्रीड़ा एवं अन्य कौशलों के साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु सीएम राइज विनोबा रतलाम द्वारा संस्था में अध्ययनरत कक्षा 3 से 12 के छात्रों हेतु समर कैंप – 2024  का आयोजन किया जा रहा है।

समर कैम्प प्रभारी हीना शाह ने बताया कि कैम्प में विशेषज्ञों द्वारा ड्राइंग एवं पेंटिंगथिएटरलाइफ स्किल्सविभिन्न प्रकार के इनडोर एवं आउटडोर गेम्स का प्रशिक्षण  प्रदान किया जाएगा संस्था के उपप्राचार्य श्री गजेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि समर कैम्प 1 मई से 10 मई तक सुबह 8 बजे से 10 बजे तक चलेगा जो शासन के निर्देशानुसार केवल संस्थागत विद्यार्थियों के लिए ही रहेगा। कैम्प में खेल शिक्षक प्रह्लाद बैरागीसरिता राजपुरोहितहर्षिता सोलंकी के सान्निध्य और आमंत्रित विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में कक्षा 3 से 5 ड्राइंग और पेंटिंगकक्षा 6 से 8 खेलकक्षा 9 से 12 थियेटर रहेगी जिनका चयन शासन स्तर से उपलब्ध कराए गए विकल्पों में से किया गया है।

समर कैंप में सहभागिता के लिए 150 विद्यार्थी माता-पिता के सहमति पत्र के साथ 1 मई को रोचक गतिविधियों से जुड़ेंगे। संस्था प्राचार्य संध्या वोरा ने बताया कि कैम्प में इस बार रतलाम के ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण और उनकी जानकारी को भी जोड़ा गया है जिसके अंतर्गत महलवाड़ाझाली तालाब सहित नगर के अन्य ऐतिहासिक या प्राचीन स्थलों की जानकारी लेकर विद्यार्थी प्रोजेक्ट बनाएंगे। प्रधान अध्यापक मावि शोभा ओझाकविता वर्माप्रधान अध्यापक प्रावि सीमा चौहान और समस्त स्टाफ ने समर कैंप के माध्यम से व्यक्तित्व विकास विधा से जुड़ने हेतु विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है।

By V meena

error: Content is protected !!