
रतलाम / आज से 5 साल पहले तक जब रतलाम में कोई नीट की कोचिंग की सुविधा नहीं थी तो बच्चो को काफी दूर तैयारी करने जाना पड़ता था. लेकिन रतलाम में अभ्यास करिअर इंस्टिट्यूट के आने से ये सुविधा मिली जो बाकी जगह से भी बेहतर परिणाम दे रही है | यह कहना है रतलाम मेडिकल कालेज के एसोसिएट प्रोफेसर डिपार्टमेंट आफ जनरल सर्जरी एवं प्रेसिडेंट मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन रतलाम डॉ बघेल का। यह उन्होंने अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित विजयोत्सव कार्यकर्म में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा ।
जिला चिकत्सालय की ENT सर्जन डॉ.अदिति मैडम ने इस मौके पर बताया की क्यों ल़डकियों के लिए मेडिकल फील्ड आज इतना डिमांड में है।उन्होंने कहा की उन्हें ये देखकर बहुत ख़ुशी हुई की आज अभ्यास करिअर इंस्टिट्यूट में 70% लड़किया अध्ययनरत है जो की इस क्षेत्र के लिए बड़े गर्व की बात है।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेडिकल कालेज के एनेस्थीसिया डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. शैलेंद्र डावर ने अभ्यास करिअर इंस्टिट्यूट के नीट के क्षेत्र में हो रहे कार्य की सराहना की एवं लड़कियों की शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया | मेडिकल कालेजं के डिपार्टमेंट ऑफ डर्मेटोलॉजी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राकेश मीना ने छात्रों को 5 मई को होने वाली नीट परीक्षा के लिए मोटीवेट किया और उनके बेहतर भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए SSAMC रतलाम के डायरेक्टर डॉ. मुकेश गोस्वामी ने अभ्यास में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों को मोटिवेट किया और रतलाम में अभ्यास इंस्टिट्यूट को सबसे अच्छे परिणाम देने पर बधाइयां दी। इंस्टीट्यूट के संचालक डॉ.राकेश कुमावत ने अपने सम्बोधन में चयनित विधार्थियो एवं उनके माता-पिता को बधाई दी।कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना से प्रारंभ हुई।
कार्यक्रम में नीट 2023 मैं चयनित कृष्ण कुमार कुमावत पिता कैलाश कुमावत,ख़ुशबू चौहान पिता मुकेश चौहान ,सोनू मुनियाँ पिता नीलेश मुनियाँ,निकिता मुनियाँ पिता गणेश मुनियाँ,शिल्पा कटारा पिता प्रकाश चंद्र कटारा,नेहा जाटव पिता कीर्तनलाल जाटव , अनिल मचार पिता मांगीलाल मचार ,राजवीर गिरवाल पिता राधेश्याम गिरवाल , कृतिका कटारा पिता मुकेश कटारा,
संजय धुर्वे पिता नरेंद्र सिंह धुर्वे,प्रणाम खाजवानियाँ पिता कर्मवीर खाजवानियाँ,सरिता खराडी पिता गौतम खराडी,प्रीति बिस्वास पिता सुखेन्दु बिस्वास ,रोहित मालवीया पिता मुकेश मालवीया,प्रियंका भटनागर पिता भगवान दास भटनागर,आकांक्षा डावर पिता शांतिलाल डावर,नेहा गुर्जर पिता कैलाश गुर्जर, कृष्णकांत चौहान पिता तेजू लाल चौहान का सम्मान किया गया।इन सभी विद्यार्थियों को शिल्ड, स्टैथोस्कोप एवं एप्रिन पहनाकर तथा इनके पिताजी को पगड़ी व माताजी को शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मेघा मल्लिक द्वारा वन्देमातरम गीत पर क्लासिकल डान्स व प्रतिभा कुमावत, आँचल सूर्यवंशी, तन्वी सोनारथी द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम में मितांशी मालू, मेघा मल्लिक, वेदांत उपाध्याय द्वारा महिषासुर मर्दिनी स्तोत्रम् की प्रस्तुति दी गई।कार्यक्रम में किशनलाल कुमावत, श्याम लाल कुमावत, अभ्यास इंस्टिट्यूट के स्टाफ के सदस्य इंजीनियर अनिमेष कुमावत, डॉ अजय कुमावत, डॉ आदर्श द्विवेदी, रंजीत लबाना , राहुल कुमावत , पुष्कर पाटीदार, सुनीता मैडम, अंजलि मैडम, टीना मैडम, भावना मैडम, नेहा मैडम, राहुल मालवीया, पवन जायसवाल, एवं स्टाफ़ के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन राकेश जादौन और आभार प्रदर्शन संस्थान की मैनेजिंग डायरेक्टर नीलिमा कुमावत ने किया।