रतलाम / अपने कोचिंग अंतर में अंग्रेजी सीखने आने वाली और सिखाने वाली टीचरों के साथ दुष्कर्म कर ब्लैकमेल करने वाले कोचिंग सेंटर संचालक के पक्ष में न्यायालय में कोई भी वकील पैरवी नही करे इसके लिए शहर के विभिन्न महिला संगठन आगे आए है। इन महिला संगठनों ने अपनी इस मांग को लेकर अभिभाषक संघ अध्यक्ष को एक ज्ञापन सोपा। महिला संगठनों की पधाधिकारी अपनी इस मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक और लोकसभा चुनाव में भाजपा की उम्मीदवार से भी मिले।

महिला संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से जाग्रत नारी समिति की अध्यक्ष श्रीमती सीमा टांक के नेतृत्व में अभिभाषक संघ अध्यक्ष को दिए गए ज्ञापन में बताया। गया की शहर के 80 फीट रोड़ क्षेत्र में विजन इंग्लिश कोचिंग सेंटर के संचालन के नाम पर संचालक संजय पोरवाल द्वारा अपने कोचिंग में आने वाली महिलाओं व युवतियों के साथ दुष्कर्म कर वीडियो बनाए जाकर उन्हे ब्लैकमेल किया गया है।


एक पीड़िता की शिकायत पर रतलाम पुलिस प्रशासन ने संजय पिता मोहनलाल पोरवाल निवासी दिनदयाल नगर के खिलाफ दुष्कर्म व ब्लैकमेलिंग की धाराओं में प्रकरण भी दर्ज कर इसे गिरफ्तार भी किया गया हैं।
इसके साथ ही इस आरोपित के कब्जे से हजारों अश्लील वीडियों आदि भी बरामद किए गए हैं।


यह प्रकरण अपने आप में शहर के लिए कलंक है और इससे शहर के हर नागरिक का सिर शर्म से झुका है। आरोपी ने गुरु शिष्य परम्परा को कलंकित किया है ऐसे व्यक्ति समाज के बीच रहने के काबिल नही है अतः आपके माध्यम से रतलाम के अधिवक्ताओं से आग्रह है कि दुष्कर्म आरोपी संजय पोरवाल के पक्ष में पैरवी नही कर समाज को नैतिकता का संदेश देने का कष्ट करें ।ऐसे में हम सभी का भी ये दायित्व है कि आरोपित संजय पोरवाल को कड़ी सजा मिले।


शातिर मानसिकता वाले होकर बहन बेटियों को आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रुप से प्रताड़ित करने वाले संजय पोरवाल का केस शहर का कोई भी वकील ऐसे विकृत मानसिकता वाले आरोपित की पैरवी नही करे।
ज्ञापन में कहा गया की रतलाम शहर की समस्त महिलाये व जाग्रत नारी समिति सभी अभिभाषकगणों से आशा करती है ऐसे घृणित कार्य करने वाले को कठोर से कठोर सजा दिलवाये ताकि भविष्य में ऐसा कोई व्यक्ति सोचने की भी कोशिश न करे ।और हमारे शहर की बेटियां सुरक्षित रह सके।


अभिभाषक संघ के अध्यक्ष के साथ साथ महिला संगठनों के पधाधिकारी पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा और रतलाम लोकसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अनिता नागर सिंह चौहान से भी मिले और अपनी इस मांग से उनको भी अवगत करवाया।
इस मौके पर जाग्रत नारी समिति की अध्यक्ष सीमा टांक , पूर्व पार्षद , प्रबल वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष एडवोकेट अदिति दवेसर,अर्चना पालीवाल,विधा सांखला, आशा सोनी,बबिता नागर,पुष्पा शाह, सुषमा शर्मा,
शिला, एडवोकेट प्रीती सोलंकी,मोनिका,बबली पाल सहित अन्य महिलाये उपस्थित थी ।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!