रतलाम जावरा शहर पुलिस को नशे के सौदागरो को पकडने मे मिली बडी सफलता मिली है। पुलिस ने दो स्थानों से 9 तस्करों को पकड़ कर उनके पास से करीब
साढ़े बारह लाख की अवेध एमडी ड्रग्स के साथ पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों में पति पत्नी भी शामिल है।रतलाम जिले में अवेध मादक पदार्थों को तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में जावरा पुलिस को दो दिन में दो बड़ी सफलाताए मिली। जावरा पुलिस ने 2 अप्रैल को मुखबिर सूचना पर कारवाई करते हुए

घटनाक्रम :-

रतलाम जिले मे अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा (भा.पु.से.) द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया था । इन्ही निर्देश पर जावरा पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो , थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक जितेन्द्र सिंह जादौन के मागर्दशन मे उनि.रघुवीर जोशी द्वारा अपनी टीम के साथ मुखबीर सुचना पर 2 अप्रैल 2024 को ईदगाह के सामने आमरोड जावरा से आरोपी शिवा उर्फ शिवनारायण पिता बसन्तीलाल परिहार उम्र 33 साल नि सोनी कालोनी दलौदा मन्दसौर, नीलु पति शिवा उर्फ शिवनारायण परिहार उम्र 30 साल नि सोनी कालोनी दलौदा मन्दसौर, प्यारू मेव पिता नमीनुर मेव उम्र 57 साल निवासी हम्मालपुरा जावरा, आरिफ पिता मोहम्मद रईस खान पठान उम्र 23 साल निवासी अकब बिजली घर जावरा, फरीद उर्फ गोलु माडल पिता मोहम्मद साबीर खान उम्र 22 साल निवासी अकब बिजली घर जावरा को अवैध मादक पदार्थ एमडी 60 ग्राम किमती 6 लाख रूपये के साथ गिरफ्तार किया । उक्त मामले में थाना जावरा पर धारा- 8/22,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । पकड़े गए आरोपियों में आरोपी शिवा और नीलू पति पत्नी है।आरोपीयो को न्यायालय पेश कर आरोपीयो का पीआर प्राप्त कर आरोपीयो से एमडी के स्त्रोत संबंध मे पुछताछ की जा रही है ।पुलिस के मुताबिक एमडी ड्रग्स परिवहन करने वाले तस्कर अब महिलाओं को साथ रखने लगे है ताकि पुलिस को शक नही हो।
इस सफलता के दूसरे दिन जावरा पुलिस को फिर तस्करों के खिलाफ सफलता मिली।


3 अप्रैल 2024 को उपजेल के पीछे आमरोड जावरा जिला रतलाम से आरोपी नितिन पिता प्रदीपसिह मीणा उम्र 25 साल निवासी होलीथडा डग थाना डग जिला झालावाड, , नदीम पिता अब्दुल कादर उम्र 35 साल निवासी नाना साहब का मोहल्ला जावरा, उमर पिता पुत्तन खाँ शेख मकसुदी उम्र 36 साल निवासी ऊंटखाना जावरा, शाकीर उर्फ मुर्गा पिता हमजा बक्श उम्र 62 साल निवासी नाना साहब का बाग जावरा, को अवैध मादक पदार्थ एमडी 65 ग्राम किमती 6 लाख 50 हजार रूपये के साथ गिरफ्तार किया । उक्त मामले में थाना जावरा पर धारा- 8/22,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । आरोपीयो को न्यायालय पेश कर आरोपीयो का पीआर प्राप्त कर आरोपीयो से एमडी के स्त्रोत संबंध मे पुछताछ जारी है ।

सराहनीय भुमिका – निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन, उनि.रघुवीर जोशी ,प्रआर गोपाल परिहार , आरक्षक अंतिम चौधरी , आरक्षक राधेश्याम चौहान , आरक्षक राजेश पवार ,आरक्षक यशवंत जाट , आरक्षक जीवन विश्वकर्मा, आरक्षक ललीत जगावत , आरक्षक रामप्रसाद मीणा ,आरक्षक सांवरिया पाटीदार, महिला आरक्षक अंजना सायबर सेल प्रआर मनमोहन शर्मा व विपुल भावसार रतलाम की सराहनीय भुमिका रही है।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!