रतलाम रतलाम के इंडस्ट्री एरिया में रेलवे माल गोदाम के पास एक रद्दी के गोदाम में आग लग गई। आग लगने कि सुचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन का अमला फायर बिग्रेड की दमकलों के साथ मौके पर पहुंचा। आग बुझाने के प्रयास खबर लिखे जाने तक जारी थे।

रतलाम के औद्योगिक क्षेत्र में रेलवे माल गोदाम के सामने रेल पटरी किनारे प्रकाश नगर स्थित रद्दी के गोदाम में करीब पोने चार बजे अचानक आग लग गई। रद्दी के गोदाम में लगी आग की सूचना नागरिकों ने फायर ब्रिगेड सहित पुलिस और प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही तहसीलदार ऋषभ ठाकुर, औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा सहित अमला मौके पर पहुंचा। मौके पर पहुंची नगर निगम की फायर ब्रिगेड की दमकलों ने आग बुझाने का कार्य शुरू किया। आग के विकराल रूप को देखते हुए सैलाना धामनोद की फायर बिग्रेड को भी बुला लिया गया था।


रद्दी के गोदाम में लगी इस आग से मारुति शो रूम का बॉडी वर्कशाप सहित समीप स्थित एक बीज फेक्ट्री में भी आग पहुंच गई थी क्षेत्र के नागरिकों के मुताबिक आग रद्दी के गोदाम के पीछे की ओर से लगी थी जिसकी आग की लपटे इतनी विकराल थी जिससे विद्युत की केबल भी जल गई थी।आग की लपटों पर करीब डेढ़ घण्टे की मशक्कत के बाद बड़ी मुश्किल से काबू पाया जा सका था। लेकिन धुआं काफी निकलता रहा जिसको देखते हुए। फायर बिग्रेड का अमला पूरी तरह से आग बुझाने में जुटा हुआ था।


तहसीलदार ऋषभ ठाकुर के मुताबिक यह रद्दी का गोदाम आसिफ नाम के व्यक्ति का है। आग की सूचना मिलने पर फायर अमला पहुंचा आग बुझाने का कार्य किया गया।रतलाम सहित नामली सैलाना धामनोद से भी दमकलो को बुलाया गया था।

error: Content is protected !!