रतलाम/ जावरा पुलिस ने एक पखवाड़े पूर्व हुई सर्राफा बाजार में तीन दुकानों में हुई चोरी की वारदातो का खुलासा किया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जबकि दो फरार आरोपी को तलाश कर रही है।
जावरा सराफा बाजार में 24 फरवरी 2024 को चोरिंकी वारदात हुई थी।फरियादी सचिन पिता प्रकाशचन्द निवासी जवाहर नगर जावरा ने रिपोर्ट किया कि मेरी कपड़े की दुकान सराफा चौक के पास रानी साहेबा गारमेन्टस एवं गेरी पडौसी दुकानदार मुस्तफा पिता खोजेमा बोहरा तथा किराना व सराफा दुकानदार भुपेन्द्र पावेचा की पर 23 फरवरी 2024 किन रात्री में कोई अज्ञात बदमाश छत पर चढ़कर छत पर लगे दरवाजा तोडकर तीनो दुकानों के गल्ले में रखे कुल नगदी करीबन 46,500 रुपये तथा रेडीमेड गारमेंट से विमल के झोलो में रेडीमेड कपडे चुराकर ले गये है। थाना जावरा शहर पर धारा 457,380 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल लोढा एवं अति. पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा ने तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश आमों व थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक जितेन्द्र सिंह जादौन को घटना के हर पहलु पर जांच करने के निर्देश दिये। जिसमें मामला जावरा शहर के केन्द्र बिन्दु सराफा मे बनी दुकानों में चोरी का होने से थाना प्रभारी जावरा शहर द्वारा टीम को सक्रिय कर साक्ष्य जुटाये गये। सीसीटीवी फुटेज एवं तकनिकी संसाधनो की सहायता से 7 मार्च .2024 को आरोपी सानिया उर्फ शांतिलाल पिता गोपाल मईडा उम्र 32 साल निवासी बडवी थाना कोतवाली बांसवाडा को बांसवाडा से गिरफ्तार किया गया। आरोपी से चोरी गया दो दुकानो का कुल नगदी एवं एक दुकान का कुछ नगदी कुल 15000 रुपये एवं घटना में चोरी गये रेडीमेट गार्मेंटस के कपड़ो को आरोपी से जब्त किया गया। घटना में प्रयुक्त वाहन RJ 29 UA 6287 किमती करीबन 10 लाख रुपये को फार्मल जप्त किया गया है । प्रकरण का एक अन्य आरोपी गुडिया उर्फ प्रवीण पिता तोलिया मईडा उम्र 24 साल निवासी ग्राम पिपड़वा थाना कोतवाली बांसवाडा दाहोद जैल में घटना कारित करने के उपरांत पूर्व के चोरी के प्रकरण में पकडे जाने से बंद है। एवं अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपी के रतलाम जिले, इंदोर जिले एवं अन्य राज्यो मे पूर्व के चोरी के प्रकरण है। जिनकी जानकारी निकाली जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी – सानिया उर्फ शांतिलाल पिता गोपाल मईडा उम्र 32 साल निवासी बडवी थाना कोतवाली बांसवाडा को बांसवाडा
फरार आरोपी – 1. उदिया उर्फ उदयलाल पिता कचरुलाल जाति चरपोटा ग्राम जरी थाना मुंगडा जिला बांसवाडा राजस्थान
- बापुलाल पिता खुबर निवासी सेवना थाना कोतवाली बांसवाडा राजस्थान
जब्त मशरूका – नगदी कुल 15000 रुपये एवं घटना में चोरी गये रेडीमेट गार्मेंटस के कपडे, घटना में प्रयुक्त वाहन किमती करीबन 10 लाख रुपये
सराहनीय भूमिका – निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन, उपनिरी रामनारायणसिह, सउनि दशरथ माली, सउनि नन्दकिशोर बैरागी आरक्षक नितिन सक्सेना, रामप्रसाद मीणा, लक्ष्मण नागदा, अभय चोहान, जीवन विश्वकर्मा, सोनपाल, दीपक यादव, महेन्द्रसिंह तथा सायबर सेल रतलाम आरक्षक विपुल भावसार की सराहनीय भुमिका रही है।