रतलाम । भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता लाभार्थी संपर्क अभियान में तेजी से जुट जाएं। कार्यकर्ता लाभार्थी के अनुभव के वीडियो बनाकर उनके साथ सेल्फी लें और सोशल मीडिया पर चलाएं। घर-घर दस्तक देकर मोदी जी की राम-राम के माध्यम से ‘नमों का प्रणाम’ अभियान का संचालन वृहद रूप से कार्यकर्ताओं को करना है। ‘जन का मत’ कार्यक्रम के तहत लोकसभा चुनाव के घोषणा पत्र में झुग्गी झोपड़ी में निवासरत नागरिकों के विचारों का संग्रहण किया जाए। कार्यकर्ता सुनिश्चित करें कि नागरिकों को मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत मिलें। यह कहना है वर्चुअल बैठक को संबोधित कर रहे झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. अखिलेश खंडेलवाल का। उन्होंने कहा कि चौक – चौराहों, बस्ती-बस्ती और गली-मोहल्लों में मोदी की योजनाओं का जोरो से शोर है। खंडेलवाल द्वारा प्रत्येक बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का लक्ष्य भी कार्यकर्ताओं को दिया गया। निवर्तमान खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष एवं चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य जितेंद्र लिटोरिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. अखिलेश खंडेलवाल के नेतृत्व में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने वृहद संगठनात्मक कार्य खड़ा किया है। प्रकोष्ठ के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि संगठन की रचना को मंडल से नीचे उतारकर बस्ती तक पहुंचाने का कार्य खंडेलवाल के नेतृत्व में हुआ है।लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ को बड़े कार्यक्रमों का आयोजन आगामी दिनों में करना है। झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं को झुग्गी बस्तियों में निवासरत व कार्य कर रहे वैचारिक परिवार से, स्वयं सहायता समूहों से, विभिन्न संस्थाओं-समितियों से, बुद्धिजीवियों से एवं मठ-मंदिरों के पुजारियों से सतत् संपर्क व संवाद स्थापित करना है। झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के माध्यम से संरचना बनाकर घर-घर पत्रक वितरित किए जाएंगे।
भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य अरुण चतुर्वेदी ने मोदी की गारंटी को घर-घर पहुंचाने का दायित्व झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं को दिया। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिवप्रकाश का संदेश कार्यकर्ताओं तक पहुंचाया कि आगामी लोकसभा चुनाव में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है। अखिल भारतीय स्तर पर 10% वोट बढ़ाने का लक्ष्य संगठन द्वारा तय किया गया है। घुमंतु, अर्द्ध घुमंतु और विमुक्त जाति के नागरिक बंधुओं को भी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ में शामिल किया गया है। इनसे भी व्यक्तिगत संपर्क व संवाद करें। 100 दिनों की कार्य योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु 15 मार्च से पहले जिला स्तर पर बैठकें संपन्न हो जायें। वर्चुअल बैठक का तकनीकी संचालन प्रकोष्ठ के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी आदेश जैन ने किया। प्रकोष्ठ के प्रदेश सह कार्यालय प्रभारी विजय उरया द्वारा आभार व्यक्त किया गया। वर्चुअल बैठक का संचालन व समन्वय प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यालय प्रभारी डॉ. राजकुमार मालवीय ने किया। मालवीय ने आगामी 13 मार्च को होने वाली झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यसमिति बैठक की जानकारी से अवगत कराया। वर्चुअल बैठक में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह सयोजक मनीष शर्मा और समस्त प्रदेश पदाधिकारी एवं समस्त जिला संयोजक सम्मिलित हुए।