रतलाम सैलाना से बाप पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार पर मेडिकल स्टोर संचालक से एक करोड़ रुपए मांगने के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। जिन धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है वह गैर जमानती है।मामले की शिकायत मेडिकल स्टोर संचालक ने पुलिस को लिखित में की थी, जांच के बाद पुलिस ने एफ आई आर दर्ज की।
बाजना के मेडिकल स्टोर संचालक तपन रॉय ने पुलिस को एक शिकायती आवेदन दिया था जिसमे बताया गया था की सैलाना के विधायक कमलेश्वर डोडियार उनकी दुकान पर आए थे। करीब तीन घंटे तक रुके। इस दौरान उन्होंने धमकाया और एक करोड़ रुपए की मांग की थी। इस शिकायती आवेदन की जांच के बाद सैलाना पुलिस ने सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार और उनके एक साथी के खिलाफ धारा 323 294 506 327 284 तथा 34 में प्रकरण दर्ज किया।पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा के मुताबिक दर्ज किए गए प्रकरण में गैर जमानती धराए भी है।
पूरे मामले के अनुसार बाजना में मेडिकल स्टोर का संचालन करने वाले तपन राय के द्वारा एक वीडियो वायरल किया गया था।जिसमें उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया था कि विगत 19 तारीख को सैलाना से बाप पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार अपने एक साथी दशरथ के साथ उनकी दुकान पर आए थे। उन्होंने एक करोड रुपए की मांग की थी।डराया धमकाते हुए कहा की यदि वह इस मांग को पूरी नहीं करता है तो वह बाजना में नहीं रह पाएगा ।इस संदर्भ में विधायक कमलेश्वर डोडियार का भी बयान सामने आया था। जिसमे उन्होंने कहा था कि सभी आरोप निराधार है। स्वयं तपन राय मेरे पास 20 लाख रुपए लेकर आया था। उसने मेरे को बोला था कि मेरे जितने भी अवैध धंधे हैं वह मेडिकल स्टोर की आड़ में आप चलने दीजिए। मैंने उसे मना कर कर वहां से लौटा दिया था और कहा था यदि एक करोड़ रूपया भी देगा तो भी मैं तेरे को अवैध धंधे नहीं करने दूंगा। तथा किसी को भी बाजना क्षेत्र में अवैध धंधे नहीं करने दूंगा।कमलेश्वर का आरोप था की तपन राय मेडिकल स्टोर की आड़ में अवैध धंधे करता है। गर्भपात आदि करवाता है, तथा क्लिनिक भी चलवाता है तत्पश्चात तपन राय के द्वारा एक आवेदन रतलाम एसपी ऑफिस में प्रस्तुत किया गया था। आवेदन की जांच के पश्चात अब सैलाना थाने पर कमलेश्वर डोडियार के खिलाफ फिर दर्ज की गई है । पुलिस के मुताबिक कमलेश्वर डोडियार पर धारा 323 294 506 327 284 तथा 34 में प्रकरण दर्ज किया गया है इसमें उनके साथ उनके प्रतिनिधि दशरथ डिंडोर का भी नाम सम्मिलित है।
उल्लेखनीय की इसके पूर्व भी कमलेश्वर डोडियार पर कई मुकदमे दर्ज हैं जिसमें एक मुकदमा उन पर नाबालिक के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का भी है। यह प्रकरण वर्तमान में एमपी एमएलए कोर्ट में विचाराधीन है।