
रतलाम जिले के सैलाना का विधायक कमलेश्वर डोडियार अपनी कार्यप्रणाली से सुर्खियों में बने रहते है।
बीती रात एक सड़क दुर्घटना में एक आदिवासी युवक की मौत के मामले में आज विधायक जी सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। विधायक कमलेश्वर डोडियार की मांग थी की पुलिस ने एफ आर आर लिखने में कई गलतियां की है जिसे दुरुस्त किया जाए। लगभग एक घंटे से अधिक देर तक धरना देने के बाद। पुलिस अधिकारियों द्वारा मामले में की गई कारवाई से उन्हें अवगत कराया गया। पुलिस करवाई से संतुष्ट होने के बाद विधायक कमलेश्वर डोडियार ने धरना समाप्त किया।

मामला सैलाना सरवन के बीच ग्राम आंबाकुडी के पास का है। बीती रात को सैलाना पुलिस को सूचना मिली की ग्राम अंबाकुड़ी के पास सड़क पर एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा है। जिसे शायद कोई वाहन टक्कर मार गया है। सूचना पर सैलाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को हॉस्पिटल पहुचया। जहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान ग्राम आंबाकुड़ी के शंभू के रूप में हुई थी। पुलिस ने आज सुबह पोस्टमार्टम कराकर लाश परिजनों को सोपी। मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर चालक की तलाश शुरू की।

इधर भोपाल से रात में सैलाना पहुंचे विधायक कमलेश्वर डोडियार को सुबह मामले की सुचना लगने पर वह ग्राम आंबा कुंडी मृतक के घर पहुंचे। घटना की जानकारी लेकर पुलिस द्वारा की गई एफ आई आर में की गई गलतियों के खिलाफ ग्राम आंबा कुंडी के निकट सड़क किनारे धरने पर बैठ गए। विधायक के धरने पर बैठने पर आसपास के ग्रामीण आदिवासी भी बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए और उनके साथ बैठ गए। सैलाना और सरवन के पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। विधायक से चर्चा की। विधायक कमलेश्वर ने अधिकारियों से सवाल जवाब भी किए। लेकिन। मौके पर पहुंचे सैलाना एस डीआईओपी इदला मौर्य और सैलाना थाना प्रभारी अयुब खान ने विधायक कमलेश्वर डोडियार को अभी तक की गई पुलिस करवाई से अवगत कराते हुए बताया कि मृतक को एक ट्रक ने टक्कर मारी थी जिसकी पहचान कर ली गई। ट्रक को जब्त कर लिया गया है। चालक का मोबाइल बंद आ रहा है। जिसकी तलाश की जा रहीं है। पुलिस की इस करवाई से विधायक संतुष्ट नजर आए उन्होंने धरना समाप्त कर दिया। धरना समाप्त होते ही मृतक का अंतिम संस्कार करने के लिए परिजन शव ले गए।