रतलाम ivnews रतलाम में आयोजित कराटे कलर एवं ब्लैक बेल्ट परीक्षा में
डिफेंस कराटे एकेडमी के पांच खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट पाने में सफलता प्राप्त  हुई।
उक्त जानकारी देते हुए अध्यक्ष जयेश राठौर एवम सचिव शुभम तालोदिया ने बताया की जिला कराटे एसोसिएशन ऑफ रतलाम ओर डिफेंस कराटे अकैडमी द्वारा कलर एवं ब्लैक बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया। विभिन्न कलर वर्ग की परीक्षा आयोजित की गई जिसने विभिन्न कलर और बेल्ट में डिफेंस एकेडमी के खिलाड़ी ने सफलता हासिल की।

ब्लैक बेल्ट

  काशिश शर्मा, दिव्या भगोरा, आशुतोष प्रजापत, एंजेल धाकड़ ,अनुज ने  सफलता हासिल की।

येलो बेल्ट 

दृष्टि कुमावत ,ग्रंथ सुराणा ,आरोही थम्मर , दर्शन परिहार ,सूर्यांश गोयल ,

ऑरेंज बेल्ट

कृतिका व्यास ,विदित पिरोदिया ,भाग्यवर्धन सिंह चौहान, तनुश्री चौहान, खुसाल मुच्छल

ग्रीन बेल्ट

वेदांत सिंह भाटी

ब्राउन बेल्ट

श्रद्धा तलोदिया ,तनु पांचाल ,कृतिका शर्मा, महिमा शर्मा ,भव्य प्रजापत, चेष्टा चंदवाडिया ने प्राप्त किया ।

पर्यवेक्षक के रूप में मध्य प्रदेश कराटे एसोसिएशन सचिव महेश कुशवाहा की उपस्थित एवम जिला कराटे एसोसिएशन ऑफ रतलाम सचिव शेख शरीफउद्दीन अध्यक्ष पीयूष मूणत सम्पन्न हुए। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर डिफेंस कराटे अकादमी सचिव एवं प्रशिक्षक शुभम तलोदिया अकादमी अध्यक्ष जयेश राठौर ,अकादमी संरक्षक एवं भाजपा खेल प्रकोष्ठ प्रदेश सहसंयोजक यतेंद्र भारद्वाज ,मनीष शर्मा ,शुभम चौहान ,दीपक यादव ,प्रद्युमन राजपुरोहित, अमन डगर ,विशाल राठौर ने बच्चों की इस उपलब्धता पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

By V meena

error: Content is protected !!