रतलाम, जिले में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में रतलाम शहर के शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय का चयन किया गया है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों एवं लक्ष्यों की पूर्ति की दृष्टि से प्रदेश के 55 जिलों में एक-एक प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किए जाना है। उसी के तहत रतलाम में शहर के अग्रणी महाविद्यालय को योजना में सम्मिलित किया गया है।


मंत्री श्री काश्यप ने बताया कि योजना अंतर्गत प्रत्येक जिले में स्थित एक शासकीय महाविद्यालय को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में उन्नयन किया जाना है। इसमें नई उच्च शिक्षा नीति के तहत विभिन्न विषयों को समाहित कर उनकी शिक्षा दी जाएगी। इसके अतिरिक्त यहां आने वाले विद्यार्थियों के आवागमन के लिए वाहनों की व्यवस्था के साथ ही बाहर से आने वाले विद्यार्थियों के लिए छात्रावास की सुविधा भी मुहैया रहेगी।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!