रतलाम ivnews

अयोध्या में होने जा रहे श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यकम को लेकर देश भर में भारी उत्साह है। हर व्यक्ति इस मौके पर अपनी भगवान राम के प्रति आस्था रखने के लिए कुछ न कुछ कर रहा है।


रतलाम के कुछ बच्चो ने भी इसी तरह का एक अलग प्रयास राम भक्ति दर्शाने और राम के प्रति आस्था जगाने के लिए एक प्रयास किया।


स्केटिंग करने वाले इस बच्चो ने बीच बाजार सड़क पर स्केटिंग किया। लेकिन यह स्केटिंग कुछ अलग हटकर था। स्केटिंग करने वाले बच्चो के हाथो में थे भगवा ध्वज और सभी जय श्रीराम की जयकारा लगाते हुए अपना स्केटिंग का प्रदर्शन कर रहे थे। स्केटिंग करने वालें छोटे छोटे बच्चो को देखने के लिए सड़क पर चारो तरफ भीड़ जमा हो गई थी।


इन बच्चो का कहना है की अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के कारण पूरा देश राममय हो गया है। हम बच्चे भी इस भक्ति में अपने तरीके से अपनी भागीदारी निभाना चाहते थे।

हम बच्चो को स्केटिंग आता है तो सभी ने तय किया की बीच बाजार हाथ में भगवा ध्वज लेकर श्रीराम की जयकारे के साथ स्केटिंग का प्रदर्शन कर भगवान राम के प्रति लोगो में आस्था के लिए लोगो को जागरूक किया जाए। इसी उद्देश्य के लिए करीब 25 बच्चो ने रतलाम के घास बाजार चौराहे पर सड़क पर स्केटिंग का प्रदर्शन किया। स्केटिंग करने वाले बच्चो में 5 साल से लेकर 17 साल के बच्चे शामिल थे

By V meena

error: Content is protected !!