रतलाम / हमारे जिले के खिलाड़ियों द्वारा लगातार खेलो में बेहतर प्रदर्शन कर रतलाम का नाम रोशन किया है आगे भी खेलो के माध्यम से रतलाम जिले का नाम देश विदेशों में रौशन करे ऐसी शुभ कामनाएं प्रेषित करती हु।


उक्त बात कांग्रेस नेत्री समाजसेविका श्रीमती प्रेमलता दवे जी ने  25 वी किक्रेट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने दौरान कही। कांग्रेस नेता जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जाट ने कहा की  खिलाड़ियों को और बेहतर प्रदर्शन कर आपस में मिल जुल कल खेलों को खेल भावना से खेलने मिलजुल कर रहने का कहा साथ ही आयोजन कर्ता श्री कृष्ण नवयुवक मंडल को अच्छे आयोजन की बधाई दी और खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। 


प्रतियोगिता के  छटवे दिन प्रथम मेच के मुख्य अतिथि समाजसेवीका श्रीमती प्रेमलता संजय दवे, मयंक  जाट ,मार्गदर्शक दादा  बाबू पटेल, प्रवीण गोमे ( विनु भैया) आदि रहे। तीसरे मैच में अतिथी बजरंग दल संयोजक मुकेश  व्यास और भाजपा खेल प्रकोष्ठ सह संयोजक  सोरभ शर्मा, शिवम शर्मा तितरी  रहे। अतिथियों का स्वागत  स्वागत प्रतियोगिता संरक्षक  निवास जाधव पहलवान संयोजन अजय गोमे महामंत्री भाजयुमो सह संयोजक ईश्वर सिंह राठौड़ व कमेटी सदस्य लखन राणा अखिलेश भाऊ अर्जुन भाऊ विनोद जी ऋतिक सिंह देवड़ा पंकज मेघवाल काली मेघवाल आशीष हिरवे अजय प्रजापत सुमित प्रभु लाल मेघवाल जी आदी ने कीया तत्पश्चात पधारे हुए अतिथि श्रीमती प्रेमलता दवे जी ने उदबोधन देते हुए की
  आज  का पहला मैच जीआरपी और रतलाम राइट के मध्य खेला गया जिसमें जीआरपी विजेता रही दूसरा मैच रिलाइबल और श्री सेना के मध्य खेला गया जिसमें रिलाईबल विजेता रही आज का खबर छपने तक तीसरा मैच रतलाम इंडियन और यूनाइटेड इलेवन के मध्य हुआ जिसमे  रतलाम इंडियन ने मेच जीताथा आज के मेच के कोमेंटर श्री सिकंदर जी शर्मा और आशीष हिरवे रहें वहीं एंपायरिंग  महेश प्रजापत और अमरदीप पंवार ने की मेच की स्कोरिंग ऋतिक सिंह देवड़ा और अजय प्रजापत द्वारा की गई।
आईटीआई खेल परिसर में इंडिया स्पोर्ट्स क्लब के तत्वधान मे अयोजित 25 वी क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता जिसका प्रथम पुरुष्कर 1 लाख रुपए एवम ट्रॉफी दूसरा पुरुस्कार 41 हजार रुपए एवम ट्रॉफी तीसरा पुरुस्कार 11 हजार रूपए वंही चौथा पुरुस्कार 5100 रुपए प्रत्येक मैच में मेन ऑफ द मैच दिया जाएगा

By V meena

You missed

error: Content is protected !!